/mayapuri/media/post_banners/a55f80a0bd022bdf4f049fe88ab4c7a72f701bac9059fdfdf7ebf360a61250e0.jpg)
स्वर्गीय मास्टर दीनानाथ मंगेशकर की याद में लगातार कई वर्षों से कला,संगीत और सामाजिक सेवाओं के क्षेत्र में महारत हासिल कर चुके दिग्गजों को सम्मानित किया जाता हैं। और इस बार भी मंगेशकर अवार्ड्स का आयोजन बड़े पैमाने पर किया जा रहा हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/65afffa51c1d11ac20f1c262f2fb5c8474eae7efd1668585ed9d10d03f4e53a7.jpg)
हर साल यह कार्यक्रम 24 अप्रैल यानी मास्टर दीनानाथ जी के स्मृति दिवस पर आयोजित किया जाता था। लेकिन पिछले दो साल से कोरोना महामारी के चलते इस समारोह को स्थगित किया गया और इसीलिए इस बार मंगेशकर परिवार ने इस समारोह के लिए 24 नवम्बर 2021 का दिन चुना।
/mayapuri/media/post_attachments/0f6e5668d54ad14bdee981ebb441e480c82613a7e7b5fd654ce6581e90bc64ec.jpg)
चूंकि स्वर्गीय मास्टर दीनानाथ मंगेशकर की 79वीं वर्षगाँठ पर तमाम काबिल हस्तियों को सम्मानित कर मास्टर दीनानाथ को श्रद्धांजलि देने का मंगेशकर परिवार का ये अंदाज अमूल्यनिय हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/e8fa1baa5c9643a54de2cf616540ffa44d035fd4aa2e477c6e76b12e06b7979e.jpg)
24 नवम्बर 2021 को होनेवाले इस अवार्ड समारोह में मुख्य अतिथि होंगे महाराष्ट्र के मुख्य मंत्री उद्धव ठाकरे जिनके हाथों से विजेताओं को पुरष्कार दिया जाएगा। संगीतकार प्यारेलाल शर्मा जी को भारतीय संगीत और सिने उद्योग के लिए उनकी समर्पित सेवा के लिए दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार (जीवन गौरव पुरस्कार) प्रदान किया जाएगा। वही गोल्डन एरा की एक्ट्रेस माला सिन्हा को भी सिनेमा के क्षेत्र में उनकी निष्ठा सेवा के लिए सम्मानित किया जाएगा।
/mayapuri/media/post_attachments/d97d32cdf59a85b744298aa2142902cb237b90af8d73bf04fce804819e830a55.jpg)
दिग्गज अभिनेता नाना पाटेकर को रंगमंच और जीवन भर की सेवा के लिए एक योग्य मास्टर दीनानाथ विशेष पुरस्कार भी दिया जाएगा। गायिका उषा मंगेशकर को संगीत की दुनिया में उनके अहम योगदान के लिए दीनानाथ पुरस्कार से नवाजा जाएगा। तो वही सिंगर और कंपोजर मीना मंगेशकर खड़ीकर को दीनानाथ विशेष पुरस्कार दिया जाएगा।
/mayapuri/media/post_attachments/df711b7b9f2fac4dc5c2dc6eb4bb1cff9f636e992496d27048550ecc1cf6226b.jpg)
सांसद-राज्य सभा और सामना के संपादक संजय राउत को भी संपादकीय के क्षेत्र में उनकी समर्पित योगदान के लिए पुरष्कृत किया जाएगा। कविता और साहित्य में उनके बहुमूल्य योगदान के लिए कवित्री नीरजा को सम्मानित किया जाएगा, जबकि डॉ प्रतीत समदानी, डॉ राजीव शर्मा, डॉ जनार्दन निंबोलकर, डॉ अश्विन मेहता, डॉ निशित शाह और डॉ समीर जोग को चिकित्सा और स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में उनकी समर्पित सेवाओं के लिए सम्मानित किया जाएगा।
/mayapuri/media/post_attachments/4ce6e91172881f555b23ab58f3d602221b1c320a72ded0955052c50be3b61594.jpg)
इस पुरस्कार समारोह को और यादगार बनाने के लिए संगीतमयी शाम का आयोजन किया गया हैं जिसकी बागडोर संभालेंगे गायक डॉ. राहुल देशपांडे। जो अपनी आवाज से इस अवार्ड समारोह में लगाएंगे चार चांद।
/mayapuri/media/post_attachments/caadcefb3658a72a42b4a138b45468b0b3468e56cd164a560e9de367788f0cbb.jpg)
मास्टर दीनानाथ मंगेशकर स्मृति प्रतिष्ठान, पुणे में स्थित एक पंजीकृत पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट हैं जो 31 सालों से संगीत, कला, रंगमंच, और सामाजिक क्षेत्र में कार्यरत रहे चुके योद्धाओ को सलाम करता हैं। 79वीं मास्टर दीनानाथ मंगेशकर पुण्यतिथि का आयोजन मास्टर दीनानाथ मंगेशकर स्मृति प्रतिष्ठान और हृदयेश आर्ट्स द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है।
/mayapuri/media/post_attachments/46cf17bf698250d916dc16ca6a3dd3a183e96cda0efe1ce0be09b812700027e7.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/77009281d1fe25963fec71c1575803a6c31e18b36dbb49e691681aa9405b7607.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)