Advertisment

अनूप जलोटा और अनुराधा पौडवाल आध्यात्मिक यात्रा प्लेटफॉर्म 'माई तीर्थ इंडिया' के बने ब्रांड एम्बेसडर

author-image
By Mayapuri Desk
अनूप जलोटा और अनुराधा पौडवाल आध्यात्मिक यात्रा प्लेटफॉर्म 'माई तीर्थ इंडिया' के बने ब्रांड एम्बेसडर
New Update

आध्यात्मिक पर्यटन ने देश में एक आदर्श बदलाव का अनुभव किया है। भारत में प्रतिदिन 20 लाख से अधिक लोग मंदिरों में जाते हैं। सभी वर्गों, क्षेत्रों और संप्रदायों के लोग। असम का कोई व्यक्ति शिरडी की यात्रा करना चाहता है या केरल का कोई व्यक्ति कामाख्या की यात्रा करना चाहता है, तो उनके लिए माई तीर्थ इंडिया एक ऐसा प्लेटफार्म है जो घर से लेकर मंदिर तक आने-जाने से लेकर ठहरने और खाने-पीने तक और सबसे बढ़कर पूजा और दर्शन और यहां तक कि दर्शनीय स्थलों की यात्रा तक ऐसी सभी बातों को आसान बनाता है। सभी तरह के बजट के लिए पैकेज, माई तीर्थ इंडिया लोगों की आध्यात्मिक यात्रा के नजरिये के तरीके को बदलना चाहता है।

अनूप जलोटा और अनुराधा पौडवाल आध्यात्मिक यात्रा प्लेटफॉर्म

अनुराधा पौडवाल ने यहां बताया कि माई तीर्थ इंडिया के जरिये लोग किसी भी मंदिर जा सकते हैं। मुम्बई के इस्कोन में दिया प्रज्वलित करके प्रोग्राम की शरुआत हुई। अनूप जलोटा, अनुराधा पौडवाल सहित मेहमानों को तुलसी का पौधा, शॉल देकर सम्मानित किया गया। यह इवेंट तशास्तु प्रोडक्शन्स द्वारा मैनेज किया गया।

अनूप जलोटा और अनुराधा पौडवाल आध्यात्मिक यात्रा प्लेटफॉर्म

अनूप जलोटा ने कहा कि माई तीर्थ इंडिया आपको भगवान से जोड़ता है। आप अपनी आस्था से जुड़ा कोई प्लान माई तीर्थ इंडिया के द्वारा बना सकते हैं। शिरडी से वाराणसी चारों धाम यात्रा से लेकर प्लेन से लेकर ट्रेन तक आपको कहीं भी जाना हो माई तीर्थ इंडिया आपकी सेवा में हाजिर है।

अनूप जलोटा और अनुराधा पौडवाल आध्यात्मिक यात्रा प्लेटफॉर्म

बता दें कि अनूप जलोटा माई तीर्थ इंडिया के ब्रांड एम्बेसडर हैं। इसके लांच के अवसर पर सिंगर सुरेश वाडेकर, अंकित तिवारी और कामेडियन सुनील पाल सहित कई हस्तियां मौजुद थीं।

अनूप जलोटा और अनुराधा पौडवाल आध्यात्मिक यात्रा प्लेटफॉर्म

जो लोग यात्रा नहीं कर सकते हैं या एनआरआई के लिए उनके नाम और गोत्र के अनुसार किसी भी प्रमुख मंदिर से लाइव ऑनलाइन पूजा की सुविधा है। साथ ही एक बटन के क्लिक पर प्रमुख मंदिर से आपके घर तक प्रसाद की होम डिलीवरी की सुविधा भी मौजूद है।

अनूप जलोटा और अनुराधा पौडवाल आध्यात्मिक यात्रा प्लेटफॉर्म

बहुत ही मामूली शुरुआत से सिर्फ एक विचार और 3 लोगों के साथ, माई तीर्थ इंडिया अब पूरे देश में अपनी अलग पहचान बनाने की कोशिश कर रहा है। माई तीर्थ इंडिया ने भजन सम्राट अनूप जलोटा और प्रसिद्ध पार्श्व गायिका अनुराधा पौडवाल को ब्रांड एंबेसडर के रूप में शामिल करने की घोषणा कर दी है।

अनूप जलोटा और अनुराधा पौडवाल आध्यात्मिक यात्रा प्लेटफॉर्म

भजन सम्राट अनूप जलोटा ने बताया, 'माई तीर्थ इंडिया अपनी तरह का एक अनूठा मंच है और देश में आध्यात्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पहली बार पेश किया गया है। आज भी मैंने लोगों को तिरुपति या शिरडी जैसे स्थानों के दौरे की बुकिंग के लिए भ्रमित देखा है, मुझे यकीन है कि यह प्लेटफॉर्म यात्रियों के लिए वन स्टॉप सॉल्यूशन पेश करेगा।'

अनूप जलोटा और अनुराधा पौडवाल आध्यात्मिक यात्रा प्लेटफॉर्म

अनूप जलोटा और अनुराधा पौडवाल आध्यात्मिक यात्रा प्लेटफॉर्म

तीर्थ यात्रा से लेकर ऑनलाइन पूजा तक आयुर्वेद से लेकर ऑनलाइन प्रसाद और ज्योतिषी तक यह स्टार्टअप अपने प्लेटफॉर्म पर सभी सेवाओं की पेशकश करने के लिए पूरी तरह तैयार है। माई तीर्थ इंडिया के साथ भारत की आत्मा और सार को फिर से खोजें।

अनूप जलोटा और अनुराधा पौडवाल आध्यात्मिक यात्रा प्लेटफॉर्म

इन्द्रनील दासगुप्ता, संस्थापक और प्रबंध निदेशक, माई तीर्थ इंडिया ने अंखन गांगुली के साथ शेयर किया, 'भजन सम्राट अनूप जलोटा भारत और विदेशों में आध्यात्मिकता का पर्याय हैं। सभी वर्गों के लोग उन्हें अपने भजनों के माध्यम से भारत के सार के साथ जोड़ते हैं। माई तीर्थ इंडिया देश भर के तीर्थयात्रियों को उनकी पसंद के आध्यात्मिक स्थान या उनकी रुचि के आध्यात्मिक क्षेत्र तक आसानी से पहुंचने में सक्षम बनाता है।'

अनूप जलोटा और अनुराधा पौडवाल आध्यात्मिक यात्रा प्लेटफॉर्म

नए अभियान 'कनेक्टिंग गॉड एंड यू' के शुभारंभ के लिए जुहू के इस्कॉन मंदिर में एक दिव्य भजन संध्या का आयोजन भी किया गया। इस की इवेंट आर्किटेक्ट अपूर्वा खण्डेलवाल थीं।

अनूप जलोटा और अनुराधा पौडवाल आध्यात्मिक यात्रा प्लेटफॉर्म

#Anup Jalota #Anup Jalota and Anuradha Paudwal #anuradha paudwal #bhajan samrath Anup Jalota #big boss fame anup jalota #brand ambassadors of spiritual travel platform 'My Teerth India' #My Teerth India
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe