Advertisment

व्हीस्लिंग वुड्स इंटरनेशनल के ‘फिफ्थ वेदा उत्सव’ में पहुंचे अनुपम खेर

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
व्हीस्लिंग वुड्स इंटरनेशनल के ‘फिफ्थ वेदा उत्सव’ में पहुंचे अनुपम खेर

पिछले दिनों, सुभाष घई के ‘व्हीस्लिंग वुड्स इंटरनेशनल’ के ‘फिफ्थ वेद उत्सव’ के दौरान, अनुपम अपने जीवन की अनोखी कहानी को याद किया। यह वही अनुपम खेर थे जो वर्षों पहले सुभाष घई से, उनकी फिल्म में एक रोल पाने के लिए मिलने गए थे और तब, डॉक्टर डैंग का रोल उन्हें मिला था। यह दिल को छूने वाली बात भी थी कि उन्होंने वहां, मुझ जैसे पत्रकार को याद किया, जिसने उस वक्त उन पर एक लेख लिखा था जब उन्होंने कोई फिल्म भी नहीं की थी। उस उत्सव में, वे वहां के छात्रों से मुखातिब थे और उन्हें आश्चर्य में डालते हुए उन्होंने कहा, ‘‘मैं एक भूखा एक्टर हूं और मुझे ऐसा लगता है जैसे मैं अपने करियर के इंटरवेल तक भी नहीं पहुंचा हूं, मैं आप युवाओं को यह याद रखवाना चाहता हूं कि आज भी इस इंडस्ट्री की रेस में मैं शामिल हूं और जब आप लोग अपने करियर की चोटी पर पहुंचने की स्पर्धा में लगेंगे तो मैं भी वहां, आपसे कंपीट करता हुआ मिलूंगा।’’उन्होंने ने यहाँ सभी छात्रों का अपने फ़िल्मी अनुभवों को शेयर किया उन्होंने छात्रों को आगे फ़िल्मी लाइन कैसे अपने क़दमों को आगे बढाये इसकी जानकारी भी उनसे साझा की

publive-image Anupam kher, Subhash Ghaipublive-image Anupam kher, Subhash Ghaipublive-image Subhash Ghai, Anupam Kherpublive-image Subhash Ghai, Anupam Kherpublive-image Anupam kherpublive-image Anupam kher, Subhash Ghaipublive-image Anupam kher, Meghna Ghai Puri, Subhash Ghai
Advertisment
Latest Stories