/mayapuri/media/post_banners/fd0d4b5f08a506ee0a8fcb295fb47e3297f25f4f56d6c8ebd15d7af38e2849c3.jpg)
लंबे इंतजार के बाद शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा की फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' का पहला ट्रेलर मुंबई में रिलीज किया गया है। वैसे तो इससे पहले इस फिल्म के 4 छोटे-छोटे मिनी ट्रेलर रिलीज किए जा चुके हैं, लेकिन उन मिनी ट्रेलर्स में शाहरुख और अनुष्का के किरदार की झलक देखने को ही मिल रही थी, लेकिन शुक्रवार को रिलीज हुआ यह ट्रेलर फिल्म की कहानी की असली झलक पेश करता है. इस फिल्म के ट्रेलर को मुंबई जुहू के पीवीआर में लॉन्च किया गया जहाँ अनुष्का शर्मा के साथ इस फिल्म के डायरेक्टर इम्तियाज अली खान शामिल हुए शाहरुख़ इस लॉन्च पर शामिल नहीं हो पाए क्योंकि वो लंदन में अपनी फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करने के लिए गए है लेकिन एक अच्छे प्रोफेशनल मैन की तरह उन्होंने यहाँ भी प्रमोशन करने का तरीका निकाल ही लिया उन्होंने अपने फैंस के लिए स्काईप से इस ट्रेलर लॉन्च में विडियो कॉल की जिससे वो इस इवेंट में शामिल हो गए। आपको बता दें की शाहरुख-अनुष्का की जोड़ी इस फिल्म में एक बार फिर से नजर आ रही है इससे पहले वो रब ने बना दी जोड़ी, जब तक है जान में नजर आ चुके है और ये दोनों ही फिल्मे हिट रही है. तो जाहिर सी बात है उनके बीच की केमिस्ट्री ने फैंस में इस फिल्म को लेकर पहले से ही काफी एक्साइमेंट बढ़ा दिया है। ट्रेलर की शुरुआत में शाहरुख खान गुजराती लोगों के एक ग्रुप को 'बाय-बाय' करते हुए काफी खुश नजर आते हैं. लेकिन अगले ही सीन में सेजल यानी अनुष्का अपनी सगाई अंगूठी ढूंढती नजर आती हैं. शाहरुख खुद से अनुष्का को दूर रखने के लिए कई तरह की ट्रिक ट्राई करते हुए नजर आते हैं. ट्रेलर में शाहरुख और अनुष्का के बीच की केमिस्ट्री काफी मजेदार लग रही है। शाहरुख और अनुष्का की यह फिल्म 4 अगस्त को रिलीज़ होने वाली है।
/mayapuri/media/post_attachments/fb002243bf0f37f8b4f193de2630437568f19bf368d82658c1765a9eaa7b621f.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/93e1dd58256e7de7fb1831eeb2b1cb3e6cd9f7ce85f014f48d896fa1ce0d43ed.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/e86b04fddc54b993be6bd84c1ab2ed6fcf0e4c9fbd8b60321df210b8f950e970.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/2d63234b33af4db98ed1c0801c0bba4b349e01b2b26080a97521e71b0f71fdf7.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/8a225ddedff9c7bc6103804dc1732e948fb4c329b1d40695285770e88b521639.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/73d80ad1547e3a312ce43e41e2fe4232fb6049c75adaaae761f2860054561db2.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/54d679e91e5a1284e3886c1d1ecd72234f8a74917970ff557f8f2c25bbec3c29.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/672e2532d5f9f3a1c7fe4765d16dab57070ef60a8a75dc6a4c854ce6b4c7724d.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/6355eaf0f524500a55894488decfab8b65a349d781ab565fdc09b881f7025133.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/27568fe0163815b686252a543a34b8cd580dcecbe9b7edc2e34ba1f65ed88a19.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/fa49421dda5739934186fb0fc5ce41c0750e375e165005b4af9d876ed4c3ddaa.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/a6f47c555c8121fa5d06dbd1f7d9cbbcbf0a649988d64ed5d315cccbdb6ca57b.jpg)