मुंबई में अनुष्का शर्मा और वरुण धवन ने मनाया फिल्म सुई धागा की सफलता का जश्न By Mayapuri Desk 04 Oct 2018 | एडिट 04 Oct 2018 22:00 IST in फोटो फोटोज़ New Update Follow Us शेयर आज मुंबई के जुहू पीवीआर में आयोजित हुई फिल्म सुई धागा की सक्सेस पार्टी जिसमे फिल्म की कास्ट से अनुष्का शर्मा, वरुण धवन के साथ और अन्य सितारे भी इस जश्न में शामिल हुए. पार्टी के दौरान अनुष्का और वरुण ने मीडिया के साथ फिल्म की सक्सेस को लेकर बातचीत भी की. फिल्म की बात करें तो रिलीज़ होने के एक हफ्ते में ही फिल्म ने 62.50 करोड़ की कलेक्शन कर चुकी है जो की इस फिल्म की लागत से कहीं ज्यादा है. फिल्म की सक्सेस पर अनुष्का ने कहा, “मुझे बहुत खुशी है कि फिल्म न केवल सफल हुई, बल्कि इसे लोगों का बहुत प्यार भी मिला है और यह हमारे लिए सबसे ऊपर है। मुझे हमेशा विश्वास था कि यह फिल्म जनता तक पहुंचेगी। मुझे खुशी है कि वरुण और मेरा प्रयास फिल्म के लिए कारगर रहा और हम 'सुई धागा' जैसी सफल फिल्म का हिस्सा हैं।” उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि जब मैं इस तरह के अनोखे काम करती हूं या मैं इस तरह की तथाकथित 'जोखिम भरी' भूमिकाएं निभाती हूं और ये अच्छा करती हैं, तो इससे मुझे दर्शकों की पुष्टि मिलती है कि मैं सही फिल्में चुन रही हूं और आगे भी ऐसा ही करती रहूंगी।” अनुष्का ने कहा, “अगर 'सुई धागा' जैसी फिल्म को सराहा ना जाता तो मुझे बुरा लगता और हैरानी होती।” Anushka Sharma, Varun Dhawan Anushka Sharma, Varun Dhawan Anushka Sharma, Varun Dhawan Anushka Sharma Anushka Sharma Anushka Sharma Varun Dhawan Varun Dhawan, Anushka Sharma Varun Dhawan, Anushka Sharma Anushka Sharma, Varun Dhawan Anushka Sharma, Varun Dhawan Anushka Sharma, Varun Dhawan Anushka Sharma, Varun Dhawan Anushka Sharma, Varun Dhawan Anushka Sharma, Varun Dhawan Anushka Sharma, Varun Dhawan #bollywood news #Anushka Sharma #bollywood #Bollywood Celebs #Bollywood updates #Varun Dhawan #television #Telly News #Success party #Sui Dhaaga-Made In India #इवेंट्स हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Latest Stories Read the Next Article