
सिंगापुर के मैडम तुसाद म्यूज़ियम में अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और माधुरी दीक्षित जैसे दिग्गज सितारों के बाद अब अभिनेत्री अनुष्का शर्मा का भी मोम का पुतला लगाया गया है. अनुष्का ने आज अपने मोम के पुतले का अनावरण किया. इस दौरान वो बेहद खुश नज़र आईं. अनुष्का का ये स्टैच्यू वहां बने और सभी स्टैच्यू से थोड़ा खास है. अनुष्का शर्मा के इस वैक्स स्टैच्यू के हाथ में मोबाइल दिया गया है. इस स्टैच्यू की खासियत ये है कि ये आपको सेल्फी के लिए बुलाएगा.
इस स्टैच्यू को ‘आईफा अवॉर्ड्स एक्सपीरियंस’ गैलरी में लगाया गया है
आप स्टैच्यू द्वारा ली गई सेल्फी को परिवार और दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकेंगे. इस खास फीचर को सिंगापुर के म्यूज़ियम में अनुष्का शर्मा के वैक्स स्टैच्यू में पहली बार इस्तेमाल किया गया है.अपने वैक्स स्टैच्यू के साथ अनुष्का ने भी कई तस्वीरें खिंचवाईं. यही नहीं बल्कि उन्होंने वहां सेल्फी भी खिंचवाई. स्टैच्यू के साथ अनुष्का को देखकर आप पहली नज़र में फर्क ही नहीं कर पाएंगे कि कौन असली है. इस स्टैच्यू को ‘आईफा अवॉर्ड्स एक्सपीरियंस’ गैलरी में लगाया गया है.
इस फिल्म मे शाहरुख और उनके अलावा कैटरीना कैफ, तिग्मांशू धूलिया और ज़ीशान अय्यूब जैसे कलाकार भी नज़र आएंगे. आनंद एल राय के निर्देशन में बनी ये फिल्म 21 दिसंबर को रिलीज़ हो रही है.
/mayapuri/media/post_attachments/db1ce7de49c19b7dda05677273a13671fac26bba847feb11a4b33dbbf01ac7ba.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/8765ebf7cf2b0ba0a39c72a88cd41bdca7823ede35eeb4aea8f3d47e8a79599a.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/f51903d223b8dfb455b1baaa38b0abb95300ff8a4a2ad70c30e1b3f4f584b4b7.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/c621a6ca7034707f640070e3284c1d5059a7d3fd5c425c77d6048bd9483742b7.jpg)