ANZ Lawz ने श्री राम जेठमलानी की याद में किया श्रद्धांजलि व्याख्यान का आयोजन By Mayapuri Desk 29 Nov 2019 | एडिट 29 Nov 2019 23:00 IST in फोटो फोटोज़ New Update Follow Us शेयर दिग्गज वकील स्व. राम जेठमलानी को श्रद्धांजलि देने के लिए राजधानी के तीन मूर्ति भवन में एक भव्य यादगार व्याख्यान का आयोजन किया गया। राम जेठमलानी की याद में आयोजित इस खास व्याख्यान कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों के दिग्गजों के साथ कानून जगत से जुड़ी कई हस्तियों की मौजूदगी देखी गई। सिंगापुर के अंतर्राष्ट्रीय न्यायाधीश न्यायमूर्ति एके सीकरी और भारत के सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश एमके कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। इन महत्वपूर्ण लोगों के साथ यह कार्यक्रम वरिष्ठ अधिवक्ता और राम जेठमलानी के पुत्र महेश जेठमलानी एवं वरिष्ठ अधिवक्ता संजय आर. हेगड़े, राम जेठमलानी की पत्नी लता जेठमलानी, वरिष्ठ अधिवक्ता एस. गणेश, ANZ LAWz के अधिवक्ता ओसामसुहैल इस आयोजन के संयोजक और कई अन्य प्रमुख शख्सियतों व वरिष्ठ साथियों की उपस्थिति में आयोजित किया गया था। कर्यक्रम में जस्टिस एके सीकरी ने राम जेठमलानी जी के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि राम जेठमलानी का अंतिम तर्क उनके सामने था। वरिष्ठ अधिवक्ता महेश जेठमलानी ने लोगों को राम जेठमलानी के जीवन के कई अनछुए पहलुओं से लोगों का परिचय कराया। उन्होंने बताया कि उनके पिता राम जेठमलानी को उनके वरिष्ठों ने सलाह दी थी कि उन्हें देश विभाजन के समय प्रैक्टिस के लिए भारत जाना चाहिए। दूसरी ओर, राम जेठमलानी की पत्नी लता जेठमलानी ने पति के साथ साझा किए भावनात्मक क्षणों को बगैर एक शब्द भी नहीं कहे सामने लाने में सफल रहीं। उसकी आंखें पति की यादों से लबरेज थीं। वरिष्ठ अधिवक्ता संजय आर. हेगड़े ने कानूनी बिरादरी में राम जेठमलानी को अतुलनीय शख्सियत बताते हुए उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी। जबकि, वरिष्ठ अधिवक्ता एस. गणेश ने उनके और राम जेठमलानी जी के 92वें जन्मदिन पर आपस में आदान-प्रदान की गई बातचीत को साझा किया। उन्होंने राम जेठमलानी जी के जीवन के आदर्श वाक्य ‘केवल कड़ी मेहनत’ को लोगों के साथ साझा किया। ANZ LAWz के अधिवक्ता और वरिष्ठ साथी ओसामा सुहैल ने खुद को प्रतियोगी बनाए रखने के लिए अंतिम क्षणों तक सीखने और खुद को अपडेट बनाए रखने संबंधी राम जेठमलानी के सिद्धांतों पर प्रकाश डाला। उन्होंने इस बात का व्यक्त किया कि राम जेठमलानी जी को कोई भी नागरिक सम्मान नहीं दिया गया है। उनके अनुसार, जेठमलानी साहब भारत के असली रत्न थे। उन्होंने कहा कि उनकी उपलब्धियों एवं किए गए कार्यों के कारण राम जेठमलानी जी को पुरस्कार देने की महती जरूरत है। इस मौके पर उन्होंने घोषणा की कि उनकी फर्म ANZ LAWz राम जेठमलानी की याद में सेमिनार, मूट कोर्ट एवं मेमोरियल लेक्चर्स के साथ-साथ राम जेठमलानी के नाम से प्रकाशन का शुभारंभ करेगी। ANZ LAWz organised a grand memorial lecture of tribute for Sh. Ram Jethmalani ANZ LAWz organised a grand memorial lecture of tribute for Sh. Ram Jethmalani ANZ LAWz organised a grand memorial lecture of tribute for Sh. Ram Jethmalani ANZ LAWz organised a grand memorial lecture of tribute for Sh. Ram Jethmalani ANZ LAWz organised a grand memorial lecture of tribute for Sh. Ram Jethmalani मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें. अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं. आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज width='500' height='283' style='border:none;overflow:hidden' scrolling='no' frameborder='0' allowfullscreen='true' allow='autoplay; clipboard-write; encrypted-media; picture-in-picture; web-share' allowFullScreen='true'> '>Facebook, Twitter और Instagram पर जा सकते हैं. embed/captioned' allowtransparency='true' allowfullscreen='true' frameborder='0' height='879' width='400' data-instgrm-payload-id='instagram-media-payload-3' scrolling='no'> #bollywood news #bollywood #Bollywood updates #television #Telly News #Ram Jethmalani हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article