दो दिवसीय अरावली अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव हुआ सम्पन्न By Mayapuri Desk 11 Apr 2021 | एडिट 11 Apr 2021 22:00 IST in फोटो फोटोज़ New Update Follow Us शेयर दिल्ली. अवनीश राजवंशी प्रोडक्शन्स एवं डायलॉग इनिशिएटिव फ़ाउंडेशन द्वारा आयोजित दो दिवसीय अरावली इंटरनेशनल फ़िल्म फ़ेस्टिवल रविवार शाम अवॉर्ड सेरेमनी के साथ सम्पन्न हो गया। फ़ेस्टिवल के समापन एवं अवॉर्ड सेरेमनी में हरियाणा स्टेट हायर एजुकेशन काउंसिल के अध्यक्ष प्रो बी. के. कुठियाला, उत्तराखंड हायर एजुकेशन अप ग्रेडेशन कमिटी की उपाध्यक्ष दीप्ति रावत, गुरुग्राम के कमिश्नर श्री विनय प्रताप सिंह, मुख्यमंत्री हरियाणा के मीडिया सलाहकार श्री अमित आर्य मौजूद रहे । इस मौक़े पर प्रो. कुठियाला ने कहा कि अरावली इंटरनेशनल फ़िल्म फ़ेस्टिवल एक सफल आयोजन है जिसने यह सिद्ध किया है कि भारत में अन्तर्राष्ट्रीय फ़िल्म समारोह की कितनी आवश्यकता एवं प्रासंगिकता है । श्री अमित आर्य ने कहा कि इस तरह के आयोजन नई पीढ़ी को फ़िल्मों के प्रति एक नई दृष्टि देते हैं। विनय प्रताप सिंह जी ने अरावली की कला संस्कृति एवं पर्यटन के लिए इस आयोजन को महत्वपूर्ण बताया । दीप्ति रावत ने कहा की फ़िल्मों के माध्यम से समाजिक चेतना और संवेदनशीलता को जागृत किया जा सकता है और इसके लिए अरावली फ़िल्म फ़ेस्टिवल जैसे आयोजन ज़रूरी हैं । समापन में दो दिन का ब्यौरा देते हुए फ़ेस्टिवल आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ राकेश योगी ने बताया कि इस फ़ेस्टिवल में 80 से देशों से 400 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय फिल्मों को शामिल किया गया था । दो दिन में चुनी हुई 32 सर्वश्रेष्ठ फ़िल्मों की स्क्रीनिंग की गई। जिनमें से ऑस्कर विजेता फ़िल्म स्किन भी शामिल थी । इस आयोजन का एक ऑनलाइन संस्करण भी होगा, जो कि अमेरिका स्थित कंपनी FILMOCRACY के माध्यम से अप्रेल 3 से 10 तक स्ट्रीम होगा। अरावली अंतर्राष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव के डायरेक्टर डॉ अवनीश राजवंशी जी ने जानकारी दी कि ' हम पिछले कुछ वर्षों से यूरोप, अमेरिका, दक्षिण पूर्व एशिया और भारत में अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोहों का आयोजन कर रहे हैं। हमारे अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव में से एक, द हेग ग्लोबल सिनेमा फेस्टिवल ने IMDb क्वालीफाइंग स्टेटस अर्जित किया है । दिल्ली में इस फ़ेस्टिवल के आयोजन के साझीदार डायलॉग इनिशिएटिव फ़ाउंडेशन और अवेकन जॉय क्रिएशन्स प्राइवेट लिमिटेड हैं ।” राजवंशी ने बताया कि फ़ेस्टिवल ज्यूरी पैनल में हॉलीवुड, हॉलैंड, यूके, जर्मनी, बॉलीवुड और अन्य भाग लेने वाले देशों की फिल्मी हस्तियां शामिल हैं। अरावली अंतराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में 11 श्रेणियों में फिल्मों को रखा गया था । जिनमें बेस्ट म्यूजिक अवार्ड – हिसार, बेस्ट एक्ट्रेस रनर अप अवॉर्ड — गीतांजलि मिश्रा ( लिविंग आइडल ) , बेस्ट एनीमेशन अवॉर्ड — सेव आवर प्लेनेट अर्थ, बेस्ट फ़िल्म एनवायरनमेंट अवॉर्ड — वाइल्ड लाइफ आवर लाइफ बल्ड, बेस्ट फ़िल्म हेल्थ अवार्नेस — सिगरेट, बेस्ट एक्टर दावोद मोईनी किया अवॉर्ड — लिमिट, बेस्ट एवंत गार्दे अवॉर्ड — द लिविंग टेबलेउ, बेस्ट एलजीबीटी फ़िल्म अवॉर्ड — सब रब दे बंदे, स्पेशल ज्यूरी अवॉर्ड — बिफोर आई डाइ, बेस्ट फ़िल्म ह्यूमन राइट्स एंड वूमेन एंपावरमेंट — दा पिंक बैंड और बेस्ट एक्ट्रेस — रूचिता जाधव ( एंगिमा ) को चुना गया तथा अवॉर्ड प्रदान किए गए । इसके अलावा कुछ विशेष अवार्डस भी दिए गए जिनमें मशहूर अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी को टेलीविजन एवं सिनेमा जगत में बेहतरीन कार्य करने के लिए ग्रेट कंट्रीब्यूशन टू इंडियन टेलीविजन एंड सिनेमा इंडस्ट्री अवार्ड से सम्मानित किया गया। श्रीमती भारती शर्मा को आउटस्टैंडिंग कंट्रीब्यूशन टू इंडियन थियेटर एंड फिल्म अवार्ड से नवाज़ा गया वहीं मोस्ट प्रॉमिसिंग एक्टर ऑफ़ इंडियन टेलिविजन एंड सिनेमा इंडस्ट्री अवार्ड से सुमित वत्स, आउटस्टैंडिंग कॉन्ट्रिब्यूशन टू इंडियन थियेटर एंड फिल्म इंडस्ट्री अवार्ड से नलिन रंजन और प्रॉमिसिंग डायरेक्टर एंड प्रोड्यूसर ऑफ इंडियन टेलिविजन एंड सिनेमा इंडस्ट्री अवार्ड से रोहित खेतान को सम्मानित किया गया । फिल्म महोत्सव की ज्यूरी में अनिल बल्लानी, केयूरी शाह, इरफ़ान जमानी, सुनीता रजवंशी, मारियाना जियाकोमेल, आराश मशेवर्त, गिओया टुमा वाकू और स्कॉट ब्लूम शामिल रहे । इससे पहले शनिवार को अरावली फ़िल्म महोत्सव के उद्घाटन समारोह में केंद्रीय राज्य मंत्री श्री कृष्ण पाल गुर्जर, माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. के.जी.सुरेश, डायलॉग इनिशिएटिव फाउंडेशन के डायरेक्टर व वरिष्ठ पत्रकार डॉ राकेश योगी, अभिनेता सुमित वत्स, फिल्म निर्माता रोहित खेतान जैसे तमाम गणमान्य मौजूद रहें। #International Film Festival #aravali international film festival #aravali international film festival 2021 #dialogue initiative foundation हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article