Advertisment

अरबाज़ और ज़रीन ने हिंदी फिल्म 'क्रीना' का म्यूजिक लॉन्च किया

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
अरबाज़ और ज़रीन ने हिंदी फिल्म 'क्रीना' का म्यूजिक लॉन्च किया

मशहूर कलाकार अरबाज़ खान ने पार्थ फिल्म्स इंटरनेशनल की प्रथम फिल्म 'क्रीना' का म्यूजिक लॉन्च किया 4 अक्टूबर 2017 को जुहू के नोवाटेल होटल में। इस अवसर पर अभिनेत्री ज़रीन खान भी मौजूद थी, साथ फिल्म के लगभग सारे कलाकार और तकनीकि लोग भी मीडिया के साथ मौजूद थे। कार्यक्रम के शुरुआत के पहले फिल्म के दिवंगत अभिनेता इन्दर कुमार को लोगो ने 2 मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दी, इसके बाद फिल्म के गीतों पर चंद कलाकारों ने नृत्य पेश किया जिसके पश्चात फिल्म का ट्रेलर भी दिखाया गया।

रहस्य से भरपूर है फिल्म

फिल्म के निर्माता हरविन्द सिंह चौहान हैं, फिल्म का निर्माण 'पार्थ फिल्म्स इंटरनेशनल' के बैनर तले हुआ है, निर्देशक श्यामल के मिश्रा, लेखक भूषण सिंह, संगीत दिलीप सेन, गायक साधना सरगम, तरन्नुम मलिक और फरहान साबरी हैं।  फिल्म 'क्रींना' की कहानी एक आदिवासी कबीले पर आधारित थ्रिल व रहस्य से भरपूर फिल्म है।

 फिल्म से नवोदित अभिनेता पार्थ सिंह चौहान शीर्षक भूमिका में हैं, साथ में तुनीषा शर्मा, दिवंगत इन्दर कुमार, दीपशिखा, सुदेश बेरी, शाहबाज़ खान, सुधा चंद्रन मुख्य भूमिका में हैं।  फिल्म 20 नवम्बर ही रिलीज़ होगी। प्रचारक -अखिलेश सिंह है।

publive-image Tanisha Sharma, Mrs Archana Chauhan, Deepshikha, Harvind Singh Chauhan, Dilip Sen, Arbaaz Khan, Parth Singh Chauhan and Shyamal K Mishrapublive-image Shahbaz khan, Deepshikha Nagpal, Zarine Khanpublive-image Shahbaz khan, Deepshikha Nagpal, Zarine Khan
Advertisment
Latest Stories