New Update
/mayapuri/media/post_banners/0d5d5cdf67444c9a9481944bb4bf3020b5df4593e43931cd6fbce6ed15f03b26.jpg)
जैसे जैसे डैडी के रिलीज़ के दिन नजदीक आ रहे है वैसे वैसे अर्जुन हर जगह अपनी फिल्म का प्रचार कर रहे है. वह इस फिल्म को प्रमोट करने का एक भी मौका नहीं छोड़ रहे है। हाल ही में उन्हें रेडियो मिर्ची के स्टूडियो में देखा गया जहाँ वो अपनी आने वाली फिल्म ‘डैडी’ को प्रोमोट करने के लिए उपस्तिथ हुए थे। यहाँ उन्होंने अपने फैंस को अपनी फिल्म की बारे में बताया और उनके साथ अरुण गावली बनने का अनुभव भी साझा किया। आपको बता दें की अर्जुन की फिल्म ‘डैडी’ मुंबई के गैंगस्टर और पोलिटिशन अरुण गावली की आत्मकथा है जो 8 सितम्बर 2017 को रिलीज़ होने वाली है।
Arjun Rampal
Arjun Rampal
Arjun RampalLatest Stories
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)