Advertisment

‘द ड्रामा कंपनी’ में अरमान और अमाल मलिक को मिला ‘हैंड्सम’ सरप्राइज

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
‘द ड्रामा कंपनी’ में अरमान और अमाल मलिक को मिला ‘हैंड्सम’ सरप्राइज

सोनी एंटरटेनमेंट के कॉमेडी शो ‘द ड्रामा कंपनी’ में इस बार मेहमान बन कर आए अरमान मलिक, अमाल मलिक और उनके पिता डब्बू मलिक। इस शो में अरमान और अमाल को एक ‘हैंड्सम’ सरप्राइज मिला अगर आप सोच रहे है की हम किसी हैंड्सम स्टार की बात कर रहे है तो आप गलत सोच रहे है. ये कोई स्टार नहीं बल्कि उन्ही का परिवार का हिस्सा यानी उनका पालतू कुत्ता हैंड्सम है। शो के एपिसोड में तीनो ने सभी एक्ट को एन्जॉय किया साथ ही तीनो ने एक साथ इस शो पर गाना भी गया. तो देखना न भूलिएगा ‘द ड्रामा कंपनी’ का यह खास एपिसोड

publive-image Amaal Malik, Armaan Malikpublive-image Amaal Malik, Daboo Malik & Armaan Malikpublive-image Handsome Malik surprise visit at comedy show - The Drama Companypublive-image Armaan Malik, Mithun Chakraborty, Dr. Sanket Bhosale, Daboo Malik, Amaal Malikpublive-image Karan V Grover, Roshni Chopra, Amaal Malik, Armaan Malik and Daboo Malikpublive-image Sugandha Mishra, Sudesh Lehri, Armaan Malik and Krushna Abhishekpublive-image Armaan Malik and Sugandha Mishrapublive-image Dr. Sanket Bhosale and Armaan Malikpublive-image Armaan Malikpublive-image Mithun Chakraborty,Armaan Malik and Amaal Mallik
Advertisment
Latest Stories