Advertisment

अर्शी खान ने मनाया मकर संक्रांति का त्यौहार 

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
अर्शी खान ने मनाया मकर संक्रांति का त्यौहार 

बिग बॉस से मशहूर हुई अर्शी खान ने नीलम ई पंजाब में मकर संक्रांति का त्यौहार मजे से मनाया। उन्होंने कहा , 'मुझे तिल गुड़ के लड्डू और सभी तरह की मिठाइयां बहुत पसंद हैं। मेरे लिए हर त्यौहार ख़ुशी से मनाने के लिए है। मुझे पहले पता ही नहीं था कि इस दिन लोग पतंग भी उड़ाते हैं। हमारे घर में मेरे अब्बू ने हमेशा हमें हर त्यौहार को मनाने और इज्जत बक्शना सिखाया था।'

 फिर उन्होंने ये भी कहा   कि उन्हें इंडिया बहुत ही सुरक्षित लगता है। उन्होंने अब तक बहुत सारी  जगह घूमी हैं और हर शहर में उन्हें पूरा मान सम्मान मिला है।  कहीं पर भी धर्म के आधार पर उन्हें नहीं जांचा गया है। 'मैं तो यही कहूंगी कि नाम, इज्जत और शोहरत कमाने में जिंदगी गुजर जाती है पर उसे गंवाने में पांच मिनट भी नहीं लगते। नसीरुद्दीन शाह ने सब कुछ इसी देश में कमाया है और ये देश सबसे ज्यादा सुरक्षित है। '

अर्शी खान ने मनाया मकर संक्रांति का त्यौहार  Arshi Khanअर्शी खान ने मनाया मकर संक्रांति का त्यौहार  Arshi Khanअर्शी खान ने मनाया मकर संक्रांति का त्यौहार  Arshi Khanअर्शी खान ने मनाया मकर संक्रांति का त्यौहार  Arshi Khan

Advertisment
Latest Stories