Advertisment

अरविंद केजरीवाल एवं भूमि पेडनेकर ने किया रावण दहन

author-image
By Mayapuri Desk
अरविंद केजरीवाल एवं भूमि पेडनेकर ने किया रावण दहन
New Update

लालकिला ग्राउंड स्थित 15 अगस्त पार्क में विश्व प्रसिद्ध लवकुश रामलीला कमिटी द्वारा पिछले दस दिनों से आयोजित रामलीला का मंगलवार को समापन हो गया। रामलीला के दसवें दिन मंगलवार को रावण दहन का भी भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एवं बॉलीवुड की समर्थ अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने भी अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई और दोनों ने मिलकर दंभ, अहंकार, बुराई के प्रतीक दशानन का दहन किया। खास बात यह कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रामलीला के मंच तक हवाई रथ से पहुंचे। रवण का दहन होते ही पूरा वातावरण ‘श्रीराम की जय’ के नोरों से गूंज उठा। अरविंद केजरीवाल ने भव्य रामलीला का आयोजन करने के लिए लवकुश रामलीला कमिटी की भूरि-भूरि प्रशंसा करने के साथ ही कमिटी के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल की हौसला आफजाई की।

मंगलवार की लीला की शुरुआत शिव द्वारा पार्वती को रामकथा सुनाने एवं इंद्र द्वारा राम को रक्त प्रदान करने के साथ हुई। इसके बाद समुद्र किनारे का दृश्य मंचित किया गया, जिसमें विभीषण द्वारा राम को रावण के यज्ञ के बारे में चेताने, राम के पक्ष में अगस्त्य मुनि द्वारा देवी पूजन, राम और अगस्त्य मुनि के बीच वार्तालाप, आकाश मार्ग से महाऋषि का आगमन जैसे प्रसंगों का मंचन किया गया। इसके बाद शुरू हुई युद्ध स्थल की लीला, जिसमें रावण द्वारा किए जा रहे अंतिम यज्ञ का विध्वंस, यज्ञ में जाने से पहले रावण का शिवलिंग से संवाद, राम-रावण युद्ध की शुरुआत के साथ रावण द्वारा लक्ष्मण को शिक्षा देना, शुक्राचार्य से रावण की प्रार्थना, रावण को नवग्रह की सूचना मिलना, हनुमान जी द्वारा नवग्रह को लंका से मुक्त करना, रवण-मंदोदरी के बीच अंतिम संवाद और रावण वध का मंचन किया गया। राम-रावण के बीच युद्ध में बिजली एवं तकनीक का अद्भुत इफेक्ट पेश किया गया, जिसने लोगों को बहुत ही रोमांचित किया।

अंतिम दिन की लीला में रावण के किरदार में अवतार गिल, श्रीराम के किरदार में गगन मलिक, लक्ष्मण की भूमिका में मोहित, विभीषण के किरदार में मनोज बक्षी हनुमान की भूमिका में निर्भय वाधवा, मोंदरी की भूमिका में पायस पंडित, सुग्रीम की भूमिका में हरीश पांडे आदि ने अपने इंद्रधनुषीं अभिनय से लोगों का भरपूर मनोरंजन किया।

अरविंद केजरीवाल एवं भूमि पेडनेकर ने किया रावण दहन Arvind Kejriwal and Bhumi Pendnekar अरविंद केजरीवाल एवं भूमि पेडनेकर ने किया रावण दहन Luv Kush Ramleela अरविंद केजरीवाल एवं भूमि पेडनेकर ने किया रावण दहन Arvind Kejriwal and Bhumi Pendnekar अरविंद केजरीवाल एवं भूमि पेडनेकर ने किया रावण दहन Arvind Kejriwal and Bhumi Pendnekar अरविंद केजरीवाल एवं भूमि पेडनेकर ने किया रावण दहन Luv Kush Ramleela अरविंद केजरीवाल एवं भूमि पेडनेकर ने किया रावण दहन Luv Kush Ramleela अरविंद केजरीवाल एवं भूमि पेडनेकर ने किया रावण दहन Luv Kush Ramleela

अरविंद केजरीवाल एवं भूमि पेडनेकर ने किया रावण दहन

अरविंद केजरीवाल एवं भूमि पेडनेकर ने किया रावण दहन Luv Kush Ramleela अरविंद केजरीवाल एवं भूमि पेडनेकर ने किया रावण दहन Luv Kush Ramleela

अरविंद केजरीवाल एवं भूमि पेडनेकर ने किया रावण दहन मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
अरविंद केजरीवाल एवं भूमि पेडनेकर ने किया रावण दहन अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
अरविंद केजरीवाल एवं भूमि पेडनेकर ने किया रावण दहन आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज  width='500' height='283' style='border:none;overflow:hidden' scrolling='no' frameborder='0' allowfullscreen='true' allow='autoplay; clipboard-write; encrypted-media; picture-in-picture; web-share' allowFullScreen='true'>

'>Facebook, Twitter और Instagram पर जा सकते हैं.embed/captioned' allowtransparency='true' allowfullscreen='true' frameborder='0' height='879' width='400' data-instgrm-payload-id='instagram-media-payload-3' scrolling='no'>

#bollywood news #bollywood #Bollywood updates #Ravana #television #Telly News #Luv kush Ramleela #Arvind Kejriwal #Bhumi Pendnekar #dushhera
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe