Advertisment

मुंबई में अशोक शेखर ने परिवार और दोस्तों के बीच मनाया अपने पिता चंद्रशेखर का 96 वां जन्मदिन

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
मुंबई में अशोक शेखर ने परिवार और दोस्तों के बीच मनाया अपने पिता चंद्रशेखर का 96 वां जन्मदिन

हाल ही में मुंबई में अशोक शेखर ने अपने परिवार के सदस्यों और प्रियजनों के साथ पिता चंद्रशेखर (वयोवृद्ध अभिनेता और सामाजिक कार्यकर्ता) का 96वां जन्मदिन मनाया। जिसमे श्याम श्रॉफ भाई साहेब और जॉनी लीवर ने इस शाम को यादगार बनाया।

अशोक शेखर ने वहां आए सभी सदस्यों का धन्यवाद दिया उन्हें लिखा हमारे पिता के जन्मदिन अवसर को यादगार बनाने के लिए हमारे प्यारे दोस्त धरती सिंह और सेवक सिंह विशेष रूप से हॉलैंड से आए। इसके अलावा मेरा मित्र उमा शेखर और प्रशांत शेखर का भी धन्यवाद हैदराबाद से आया और मेरी समंधी श्रीमती एस अधिकारी को भी धन्यवाद को दिल्ली से आई। आप सभी लोगों का धन्यवाद

publive-image Shyam Shroff, Ashok Shekhar, Chandrashekharpublive-image Chandrashekharpublive-image Ashok Shekhar, Chandrashekhar, Johny Lever

Advertisment
Latest Stories