/mayapuri/media/post_banners/5d5de0d6cf759d5b23054f9f028f892ba7b356726760645d710855e63148d034.jpg)
एक सुदृढ़ भारत के लिए युवाओ का सकारात्मक दृष्टिकोण बहुत ज़रूरी है क्योकि आज का छात्र आत्मविश्वास से भरा होता है और उसके अंदर काम करने का जज़्बा ही देश को तरक्की की रह पर ले जाता है यह कहना था भारत के पूर्व राष्ट्रपति माननीय श्री प्रणव मुखर्जी का जो एशियन एजुकेशन ग्रुप में छात्रों को सम्बोधित करने पहुंचे, उन्होंने आगे कहा की वही छात्र आगे बढ़ता है जो सुनने और समझने की क्षमता रखता है और यहाँ जितने भी छात्र है उन्हें मैं सिर्फ यही कहना चाहूंगा की जब भी कोई कार्य करे उसमे अपनी तरक्की के साथ साथ देश हित भी सोचे क्योकि की भारत एक नव निर्माण देश है और उसे अभी और आगे बढ़ना है।
Mohit Marwahइस अवसर पर संदीप मारवाह ने पूर्व राष्ट्रपति को 'स्क्रॉल ऑफ ऑनर 'और स्मृति चिन्ह प्रस्तुत किया और उनका धन्यवाद देते हुए कहा की आज हमारे लिए बड़े गर्व की बात है की आपको सुनने को मिला और आपकी कही हुई एक एक बात मुझे और यहाँ के छात्रों को पूरी ज़िन्दगी याद रहेगी, क्योकि यह सिर्फ बातें नहीं है यह एक पिता द्धारा दी गयी नसीहते है।
Sandeep Marwah, Pranab Mukherjeeएईजी के निदेशक मोहित मारवाह ने एचई के आगमन पर अपना उत्साह व्यक्त करते हुए कहा की छात्रों के लिए यह एक अमूल्य निधि है जिसको सुनकर यह छात्र हमेशा कामयाबी के पथ पर आगे बढ़ेंगे। मारवाह स्टूडियोज के सीईओ अक्षय मारवाह ने कहा की माननीय प्रणव मुखर्जी ने जो दीप प्रज्जवलित किया है वो सदैव हमारे जीवन को प्रकाशित करता रहेगा। इस अवसर पर एईजी के ब्रांडिंग और योजना निदेशक सौरभ शर्मा और एईजी के के एडमिशन डायरेक्टर भी उपस्थित रहे।
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/17/cover-2663-2025-10-17-18-54-17.png)