अपनी तरक्की के साथ देश हित भी सोचे- प्रणब मुखर्जी By Mayapuri Desk 11 Sep 2018 | एडिट 11 Sep 2018 22:00 IST in फोटो फोटोज़ New Update Follow Us शेयर एक सुदृढ़ भारत के लिए युवाओ का सकारात्मक दृष्टिकोण बहुत ज़रूरी है क्योकि आज का छात्र आत्मविश्वास से भरा होता है और उसके अंदर काम करने का जज़्बा ही देश को तरक्की की रह पर ले जाता है यह कहना था भारत के पूर्व राष्ट्रपति माननीय श्री प्रणव मुखर्जी का जो एशियन एजुकेशन ग्रुप में छात्रों को सम्बोधित करने पहुंचे, उन्होंने आगे कहा की वही छात्र आगे बढ़ता है जो सुनने और समझने की क्षमता रखता है और यहाँ जितने भी छात्र है उन्हें मैं सिर्फ यही कहना चाहूंगा की जब भी कोई कार्य करे उसमे अपनी तरक्की के साथ साथ देश हित भी सोचे क्योकि की भारत एक नव निर्माण देश है और उसे अभी और आगे बढ़ना है। Mohit Marwah इस अवसर पर संदीप मारवाह ने पूर्व राष्ट्रपति को 'स्क्रॉल ऑफ ऑनर 'और स्मृति चिन्ह प्रस्तुत किया और उनका धन्यवाद देते हुए कहा की आज हमारे लिए बड़े गर्व की बात है की आपको सुनने को मिला और आपकी कही हुई एक एक बात मुझे और यहाँ के छात्रों को पूरी ज़िन्दगी याद रहेगी, क्योकि यह सिर्फ बातें नहीं है यह एक पिता द्धारा दी गयी नसीहते है। Sandeep Marwah, Pranab Mukherjee एईजी के निदेशक मोहित मारवाह ने एचई के आगमन पर अपना उत्साह व्यक्त करते हुए कहा की छात्रों के लिए यह एक अमूल्य निधि है जिसको सुनकर यह छात्र हमेशा कामयाबी के पथ पर आगे बढ़ेंगे। मारवाह स्टूडियोज के सीईओ अक्षय मारवाह ने कहा की माननीय प्रणव मुखर्जी ने जो दीप प्रज्जवलित किया है वो सदैव हमारे जीवन को प्रकाशित करता रहेगा। इस अवसर पर एईजी के ब्रांडिंग और योजना निदेशक सौरभ शर्मा और एईजी के के एडमिशन डायरेक्टर भी उपस्थित रहे। #bollywood news #bollywood #Bollywood updates #television #Telly News #Mohit Marwah #Asian Education Group #Pranab Mukherjee हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article