Advertisment

बॉलीवुड हस्तियों संग ज्योतिषाचार्य पवन कौशिक ने सेलिब्रेट किया अपना बर्थडे

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
बॉलीवुड हस्तियों संग ज्योतिषाचार्य पवन कौशिक ने सेलिब्रेट किया अपना बर्थडे

हाल ही में पंचतारा होटल जे डब्ल्यू मेरियट में बॉलीवुड के कई जानी मानी हस्तियाँ देश के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पवन कौशिक को जन्मदिवस की शुभकामनाएं देने पहुँचे जिनमें टी सीरीज के किशन कुमार, अभिनेता राहुल रॉय, शालिनी कपूर, सुनील पाल, सुरेंद्र पाल और निर्देशक भूषण पटेल, संजय छेल, मनोज अग्रवाल शामिल थे। महाभारत के गुरु द्रोणाचार्य सुरेंद्र पाल ने कौशिक जी के बारे में बताते हुए कहा कि पंडित जी अद्भुत शक्तियों के स्वामी हैं, उनकी भविष्यवाणी असरकारक होती है और वे ह्यूमन लाइफ को खुशियों के साथ बिताने के लिए मार्गदर्शन करते हैं।  टी सीरीज के किशन कुमार पंडित जी के व्यक्तित्व से काफी प्रभावित नज़र आये और भविष्य में उनसे परामर्श लेने की बात कही।

publive-image Krishan Kumar, Pawan Kaushikpublive-image Surendra Pal, Pawan Kaushikpublive-image Surendra Pal, Pawan Kaushik, Ramakant Mundepublive-image Surendra Pal, Pawan Kaushik, Ramakant Mundepublive-image Pawan Kaushikpublive-image Krishan Kumar, Pawan Kaushik, Rahul Roypublive-image Krishan Kumar, Pawan Kaushik, Rahul Roy, Sanjay Chhelpublive-image Surendra Pal, Krishan Kumar, Rahul Roy, Sunil Palpublive-image Pawan Kaushikpublive-image Rahul Roy, Krishan Kumar, Pawan Kaushik, Sunil Pal
Advertisment
Latest Stories