अटल बिहारी वाजपेयी नेशनल अवार्ड का आयोजन By Mayapuri Desk 17 Sep 2021 | एडिट 17 Sep 2021 22:00 IST in फोटो फोटोज़ New Update Follow Us शेयर सातवें ग्लोबल लिटरेरी फेस्टिवल नोएडा में अटल बिहारी वाजपेयी नेशनल अवार्ड का आयोजन किया गया और देश की जानी मानी हस्तियों को उनके अभूतपूर्व कार्यों के लिए सम्मानित किया गया जिसमें रिटायर्ड आई. एस. ऑफिसर डॉ. दया प्रकाश सिन्हा को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड दिया गया साथ ही स्टेचू ऑफ़ यूनिटी के डिज़ाइनर पद्म भूषण राम वी. सुतार, कथक डांसर पद्मश्री शोवना नारायण, क्लासिकल डांसर पद्मश्री प्रतिभा प्रहलाद, कथक डांसर पद्मश्री प्रेरणा श्रीमाली, सिंगर पद्मश्री मालिनी अवस्थी को आर्ट और कल्चर को प्रमोट करने के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मारवाह स्टूडियो के निदेशक डॉ. संदीप मारवाह ने कहा कि अटल जी प्रधानमंत्री होने के साथ साथ बहुत अच्छे लेखक और कवि रहे है जिनकी कविताओं को सुनते ही ऊर्जा का संचार होता है व उनके भाषण सुनकर आपके अंदर देश प्रेम जाग उठता है। साथ ही देश की आज़ादी में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली डॉ. सरोजिनी नायडू को श्रद्धांजलि देते हुए उनके नाम से डॉ. सरोजिनी नायडू इंटरनेशनल अवार्ड दिया गया गया जिसमे समाज के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत 100 देशी और विदेशी महिलाओं का चयन किया गया, रवाड़ा की उच्चायुक्त मुकंगिरा, टुनिशिया की राजदूत हयात तलीबी, लेसोथो की विदेश मंत्री मेटसेपो रामकोय व किरण चोपड़ा प्रमुख रही। इस फेस्टिवल में मुशायरे का भी आयोजन किया गया जिसमें जाने माने कवियों जैसे लक्ष्मी शंकर वाजपेयी, डॉ खालिद अलवी उर्दु कवि, डॉ रहमान मुसाविर, प्रताप सोमवंशी उर्दु कवि, नाज़िम नकवी, अलीना इतरत, ममता किरण, डॉ मृदुला टंडन फाउंडर जश्न-ए-हिंद और सुशील भारती शामिल हुए और अपनी काफी प्रभावपूर्ण ग़ज़ल और कविताएँ सुनाई जिसमें कहीं तो देश प्रेम नज़र आता है तो कहीं प्रेमिका के प्रति प्रेम। #Atal Bihari Vajpayee #Atal Bihari Vajpayee National Award #National Award हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article