हाल ही में मुंबई में फिल्म ड्रीम गर्ल का मजेदार ट्रेलर लॉन्च किया गया। ट्रेलर रिलीज के मौके पर आयुष्मान के साथ नुसरत भरूचा, एकता कपूर, राज शंदालिया, मनजोत सिंह और अन्य टीम शामिल हुई। इस ट्रेलर लॉन्च में खास बात यह थी की आयुष्मान इस लॉन्च में अपने करैक्टर पूजा में नजर आये। आयुषमन ने लॉन्च के बीच साड़ी पहन रखी थी। ट्रेलर देखने के बाद यहां बैठे पत्रकारों और फैंस का उत्साह देखने लायक रहा। मानों किसी ने पहली बार एक कलाकार को अपसरा का रूप धारण करते देखा हो।
ट्रेलर लॉन्च पर जब उनसे पूछा गया की पूरी फिल्म में एक लड़की का किरदार निभाने में कितनी मुश्किलें आई, तब आयुष्मान बोले ' अब जाकर मैं समझ गया हूं। बहुत मेहनत लगती है एक लड़की बनने में और इस गेटअप में आने में। अब मुझे लगता है कि लड़कियां मर्दों से बहुत बेहतर होती हैं, मैं अब इसे अपने तहे दिल से मानता हूं। क्योंकि इतनी मेहनत तो मैने कभी नहीं की। दो तीन घंटों तक तीन लड़कियां मिलकर तैयार करती थीं मुझे, साड़ी पहनना बिलकुल भी आसान नहीं है।