बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल (BDBRAIFF) में 'अरावली द लॉस्ट माउंटेंस' को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री और जिगर नागडा को बेस्ट डायरेक्टर का पुरस्कार मिला By Mayapuri Desk 10 Feb 2022 in फोटो फोटोज़ New Update Follow Us शेयर -सुलेना मजुमदार अरोरा बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 2022 में, निर्देशक जिगर नागडा की डॉक् फिल्म 'अरावली द लॉस्ट माउंटेंस' को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म और बेस्ट डॉक्यूमेंट्री निर्देशक का पुरस्कार प्राप्त हुआ है। उदयपुर पिक्चर्स प्रस्तुत 'अरावली द लॉस्ट माउंटेंस' के लेखक और निर्देशक जिगर नागडा ही है जिन्होंने पर्यावरण पर आधारित इस वृत्त चित्र को बनाया है। ये अरावली रेंजर्स के आसपास की पर्यावरणीय परिस्तिथियो की कहानी को बयां करती है। कैसे यहां माइन्स के काम मे तीव्र गति आई हैं, जिसके कारण यहाँ के लोगों को रोजगार तो मिला, लेकिन धीरे धीरे यहाँ समस्याएं भी बढ़ी हैं। इसमें कई उच्च अधिकारियों के बयान के साथ साथ के आमजन से भी बात की गई है कि माइन्स से लोगों को परेशानी है या वे इससे खुश हैं। माइन्स के बढ़ते प्रभाव से अरावली में पानी की बहुत ज्यादा कमी आ गई है। ऐसे ही कई मुद्दों को जिगर ने अपनी 'अरावली द लॉस्ट माउंटेंस' में दिखने का प्रयास किया है जिसके फलस्वरूप इन्हें बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव, बेस्ट डॉक्यूमेंट्री निर्देशक के पुरस्कार से नवाजा गया है। इस मौके पर निर्देशक जिगर नागडा ने कहा कि हम इस डॉक्यूमेंट्री को फीचर फिल्म में बनाने की योजना बना रहे हैं, जो अभी स्क्रिप्टिंग चरण में है। इसके अलावा उदयपुर पिक्चर्स और जिगर नागदा एक राजस्थानी फिल्म लेकर आ रहे है, जिसकी शूटिंग अप्रैल से शुरू हो रही है। #BDBRAIFF हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article