Advertisment

'द ड्रामा कंपनी' के सेट पर बबीता फोगाट ने में कृष्णा अभिषेक को दी पटखनी देखें तस्वीरें

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
'द ड्रामा कंपनी' के सेट पर बबीता फोगाट ने में कृष्णा अभिषेक को दी पटखनी देखें तस्वीरें

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के 'द ड्रामा कंपनी' में दंगल क्वीन बबीमा फोगाट और गीता कुमारी के पति पवन कुमार पहुंचे। इन दोनों शानदार लोगों ने टीम के साथ अच्छा समय बिताया, जहां पर बबीता फोगाट ने स्टेज पर कृष्णा अभिषेक को पटखनी देते हुए अपने कुछ दांव—पेच भी दिखाए।

हर कोई तब अचंभित रह गया, हमारी दंगल क्वीन ने कृष्णा अभिषेक को जमीन पर पटखनी दी, जिससे वे चारों खाने चित्त हो गए। इस ओलिम्पिक चैम्पियन को स्टेज पर अपना कौशल दिखाते हुए देखकर सभी उत्साहित थे। इस एपिसोड में पवन कुमार के अपनी पत्नी प्रसिद्ध रेसलर गीता कुमारी के साथ के समीकरणों को भी दिखाया गया।

इस सेट से जुड़े स्रोत ने बताया, 'ऐसा लगा कि कृष्णा चट्टान से टकरा गए। वे बिल्कुल चित्त हो गए और इतनी जल्दी ऐसा होने की उम्मीद उन्होंने भी नहीं की थी। बबीता फोगाट निश्चित तौर पर शानदार रेसलर हैं।'

हर शनिवार व रविवार, रात 8 बजे, 'द ड्रामा कंपनी' के एपिसोड देखने के लिए सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन से जुड़े रहें!

publive-image Pawan Kumar and Ali Asgarpublive-image Pawan Kumar and Babita Phogat with the cast at the set of The Drama Companypublive-image Pawan Kumar, Mithun Chakraborty and Babita Phogatpublive-image Pawan Kumar, Mithun Chakraborty and Babita Phogatpublive-image Babita Phogat and Pawan Kumarpublive-image Babita Phogatpublive-image Babita Phogat, Krushna Abhishekpublive-image Babita Phogat, Krushna Abhishekpublive-image Pawan Kumar and Ali Asgar
Advertisment
Latest Stories