Advertisment

फिल्म बधाई हो का ऑडियंस रिएक्शन देखने पीवीआर सिटी मॉल पहुंची बधाई हो की कास्ट

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
फिल्म बधाई हो का ऑडियंस रिएक्शन देखने पीवीआर सिटी मॉल पहुंची बधाई हो की कास्ट

मुंबई में अपनी फिल्म बधाई हो का ऑडियंस रिएक्शन देखने पहुंची बधाई हो की कास्ट जिसमे आयुषमान खुराना, नीना गुप्ता और गजराज राव शामिल हुए. आपको बता दें की फिल्म के रिलीज़ होने का बाद इसे काफी अच्छा रिस्पोंस मिल रहा है. फिल्म की कहानी कौशिक मिडिल क्लास फैमिली की है, जो दिल्ली में सेटल है। घर के मुखिया जीतेंद्र (गजराज राव) हैं जो रेलवे में टिकट चेकर हैं। जीतेंद्र फिजूल खर्ची में विश्वास नहीं करते। वे अपनी पत्नी प्रियमवदा (नीना गुप्ता) से बहुत प्यार करते हैं। वे काफी शांति से काम लेते हैं जब उनकी बूढ़ी मां (सुरेखा सीकरी) उन्हें भला-बुरा सुनाती रहती हैं। कौशिक दो बेटे हैं नकुल (आयुश्मान खुराना) और छोटा बेटा गुल्लरइन सबकी लाइफ में एक अजीब सी परिस्थिति तब आती है जब दो बेटों (जिनमें से एक की शादी होने वाली है) के ये माता-पिता गलती से प्रेग्नेंट हो जाते हैं। वो किन किन परिस्तिथि का सामना करते है.

Gajraj Rao Gajraj RaoNeena Gupta Neena GuptaAyushmann Khurana Ayushmann Khuranapublive-image Amit Sharmapublive-image Neena Gupta, Gajraj Rao, Amit SharmaNeena Gupta, Ayushmann Khurana, Amit Sharma, Gajraj Rao Neena Gupta, Ayushmann Khurana, Amit Sharma, Gajraj Rao

Advertisment
Latest Stories