Advertisment

‘बधाई हो’ के कलाकारों ने दिल्ली में किया फिल्म का प्रमोशन

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
‘बधाई हो’ के कलाकारों ने दिल्ली में किया फिल्म का प्रमोशन

आने वाली भारतीय कॉमेडी ड्रामा फिल्म ‘बधाई हो’ के कलाकार बहुत उत्साहित और आत्मविश्वास से भरे नजर आ रहे हैं, क्योंकि अब यह फिल्म रिलीज की दहलीज पर है। यह फिल्म 18 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है। इसीलिए,अभिनेता आयुष्मान खुराना, गजराज राव, नीना गुप्ता और डायरेक्टर अमित रविंद्रनाथ शर्मा के साथ फिल्म के प्रचार के सिलसिले में नई दिल्ली पहुंचे। पंचतारा होटल ली मेरिडियन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में इन कलाकारों ने मीडिया के से खूब बातचीत भी की।

टीम द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, ‘‘बधाई हो’ रोमांस के झुकाव के साथ ऑफ ऐज की कहानी है। विनीत जैन, हेमंत भंडारी और अलेया सेन ने जंगल पिक्चर्स और क्रोम पिक्चर्स के बैनर के तहत यह फ़िल्म बनाई है। फिल्म की कहानी शांतनु श्रीवास्तव ने लिखी है। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना (नकुल) की मां यानी नीना गुप्ता एक ऐसी उम्र में मां बनती हैं, जब अक्सर इस उम्र में महिलाएं दादी-नानी बनने की तैयारी कर रही होती हैं। नीना गुप्ता और गजराज राव कैसे अपनी फैमिली के सामने इस प्रेग्नेंसी का राज खोलते हैं और दुनिया भर से कैसे इस खबर की वजह से यह फैमिली डील करती है, इसी पर बेस्ड है पूरी फिल्म। फिल्म में शीबा चड्डा, सुरेखा सीकरी, राहुल तिवारी के साथ प्रमुख भूमिका में सानिया मल्होत्रा भी हैं।

Gajraj Rao, Ayushmann Khurrana, Neena Gupta, Amit Sharma Gajraj Rao, Ayushmann Khurrana, Neena Gupta, Amit Sharmapublive-image Neena Guptapublive-image Amit Sharmapublive-image Gajraj Rao Ayushmann Khurrana Ayushmann Khurrana Ayushmann Khurrana Ayushmann Khurrana Ayushmann Khurrana Ayushmann Khurranapublive-image Amit Sharma, Ayushmann Khurrana, Neena Gupta, Gajraj Rao

Advertisment
Latest Stories