Advertisment

मुंबई में इम्तियाज़ अली और एकता कपूर ने लॉन्च किया फिल्म ‘लैला मजनू’ का ट्रेलर

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
मुंबई में इम्तियाज़ अली और एकता कपूर ने लॉन्च किया फिल्म ‘लैला मजनू’ का ट्रेलर

बीते रोज़ मुंबई में लॉन्च हुआ फिल्म ‘लैला मजनू’ का ट्रेलर जहाँ फिल्म की कास्ट से साजिद अली, अविनाश तिवारी, त्रिप्ती दीमरी, एकता कपूर और इम्तियाज अली शामिल हुए. लैला मजनू' की कहानी हर प्रेमी युगल को अपने टीन-एज में मालूम पड़ जाती है, क्योंकि वह उन्हीं दौर से गुजर रहे होते हैं. इस अमर प्रेम की कहानी को आज के दौर में नए तरीके से बॉलीवुड के दो बड़े डायरेक्टर इम्तियाज अली और एकता कपूर लेकर आ रहे हैं.

'लैला-मजनू' देखने के लिए काफी आकर्षिक हो जाएंगे

लैला मजनू' का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज कर दिया गया है. फिल्म में कोई भी बड़ा स्टार नहीं है, लेकिन स्टोरीलाइन कुछ ऐसी है कि ट्रेलर देखने के बाद आप 'लैला-मजनू' देखने के लिए काफी आकर्षिक हो जाएंगे. बॉलीवुड में दो नये चेहरे जो इस ऐतिहासिक कहानी को अपने अंदाज में ला रहे हैं. फिल्म 7 सितम्बर को रिलीज़ हो रही है.

Ekta Kapoor, Imtiaz Ali Ekta Kapoor, Imtiaz AliAvinash Tiwari, Tripti Dimri Avinash Tiwari, Tripti DimriAvinash Tiwari, Tripti Dimri Avinash Tiwari, Tripti DimriAvinash Tiwari, Tripti Dimri, Sajid Ali Avinash Tiwari, Tripti Dimri, Sajid AliEkta Kapoor, Imtiaz Ali Ekta Kapoor, Imtiaz AliEkta Kapoor, Ekta Kapoorpublive-image Sajid Ali, Priti Ali, Avinash Tiwari, Tripti Dimri, Ekta Kapoor, Imtiaz AliEkta Kapoor, Ekta KapoorEkta Kapoor, Ekta Kapoorpublive-image Ekta Kapoor, Imtiaz Alipublive-image Ekta Kapoor

Advertisment
Latest Stories