Advertisment

'एंटरटेनमेंट की रात' में शानदार प्रदर्शन कर रहे है बलराज सयाल

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
'एंटरटेनमेंट की रात' में शानदार प्रदर्शन कर रहे है बलराज सयाल

अभिनेता और लेखक बलराज सयाल जो कलर्स के रियलिटी शो 'एंटरटेनमेंट की रात' में नजर आ रहे हैं। यह शो मनोरंजन उद्योग के विभिन्न सितारों के बीच एक मुकाबला होता है। बलराज के साथ इस शो में टेलीविजन अभिनेता रवि दुबे, अभिनेत्री दीपिका ककर, करन वाही, आशा नेगी, आदित्य नारायण, मुबेन सौदागर, आरजे मालिशका और रोडीज़ फेम रघु शामिल हैं।

केवल कुछ ही लोग जानते हैं कि 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' के रनर-अप होने के बाद और 'कॉमेडी सर्कस' में भाग लेने वाले बलाराज एक अच्छे लेखक भी है उन्होंने लोकप्रिय पंजाबी फिल्मों जैसे साडे सीएम साहब, कप्तान और अंबरसरिया के लिए संवाद लिखे हैं। यहीं नहीं उन्होंने कॉमेडी शो जैसे कॉमेडी नाइट बचाओ, कॉमेडी नाइट्स विद कपिल और कॉमेडी नाइट लाइव के लिए भी लिखा है। बलराज ने हीर और हीरो, जट बॉयज पूत जट्टां डे और कब्बडी पंजाबी फिल्मों में अभिनय भी किया है। वह 2011 में स्टार प्लस के ‘कॉमेडी का महामकुबला’ के विजेता भी रह चुके हैं।

publive-image RJ Malishka, Balraj Syalpublive-image Raghu, Balraj Syalpublive-image Balraj Syal, Raghu, RJ Malishka, Harbhajan Singh, Zarine Khanpublive-image Raghu, RJ Malishka, Harbhajan Singh, Zarine Khan, Balraj Sayalpublive-image Zarine Khan, Harbhajan Singh, Balraj Sayalpublive-image Dipika Kakar, Zarine khan, RJ Malishka, Mubeen Saudagar, Raghu, Asha Negi, Mauny Roy, Harbhajan Singh, Balraj Sayal
Advertisment
Latest Stories