Advertisment

बैंकाक में शुरू हुआ आईफा अवॉर्ड्स 2018 ग्रीन कारपेट पर सितारों ने बिखेरा जलवा

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
बैंकाक में शुरू हुआ आईफा अवॉर्ड्स 2018 ग्रीन कारपेट पर सितारों ने बिखेरा जलवा

इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवॉर्ड्स (IIFA) वीकेंड्स में बैंकाक के सियाम निरामित थियेटर में शुरू हो चुका है. एक दशक के बाद दुनिया के सबसे लोकप्रिय थियेटर में चल रहे इस 19वें एडिशन का अवॉर्ड फंक्शन 22 से 24 जून तक चलेगा.

publive-image Varun Dhawan

अवॉर्ड फंक्शन की शाम ग्रीन कारपेट से शुरू हुई और ऐसे में वहां पहुंचे सिनेमा जगत के दिग्गज सितारे तो साथ ही बॉलीवुड के नए चेहरों ने भी अपने अंदाज से सभी की खुद पर नज़रें टिका लीं.

publive-image Anil Kapoor

ग्रीन कारपेट पर अनिल कपूर, करन जौहर, बॉबी देओल, दिव्या खोसला, भूषण कुमार, वरुण धवन, अर्जुन कपूर, श्रद्धा कपूर, कृति सेनन, और दीया मिर्ज़ा जैसे सितारों ने अपने जलवे बिखेरे. ग्रीन कारपेट पर सितारों का आना लगातार बना हुआ है.

publive-image Dia Mirza

वहीं अवॉर्ड्स के लिए पहले ही फिल्म 'जग्गा जासूस' ने टेक्निकल केटेगरी में तीन अवॉर्ड जीते हैं. इनमें सर्वश्रेष्ठ बैकग्राउंड स्कोर, सर्वश्रेष्ठ कोरियोग्राफी और स्पेशल इफेक्ट्स शामिल हैं. वहीं फिल्म 'बरेली की बर्फी' के लिए नीतेश तिवारी और श्रेयश जैन ने सर्वश्रेष्ठ पटकथा लेखक का अवॉर्ड जीता. 'शुभ मंगल सावधान' के लिए हितेश केवालया ने सर्वश्रेष्ठ संवाद लेखक का अवॉर्ड जीता है.

publive-image Karan Johar

यशराज फिल्म्स के दिलीप सुब्रमण्यम और गणेश गंगाधरन ने फिल्म 'टाइगर जिंदा है' के लिए सर्वश्रेष्ठ साउंड डिजाइन का अवॉर्ड जीता. मार्सिन लस्कावेक को सर्वश्रेष्ठ सिनेमाटोग्रॉफी का अवार्ड मिला है.

publive-image Kartik Aaryan & Aayushmann Khurrana publive-image Kriti Sanon

फिल्म बादशाहो के गाने 'मेरे रश्के कमर' के लिए सर्वश्रेष्ठ गीत का अवॉर्ड नुसरत फतेह अली, ए वन मेलोडी फना और मनोज मुंतशिर को मिला है. गायक अरिजीत सिंह ने फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' के गाने 'हवाएं' के लिए सर्वश्रेष्ठ प्लेबैक सिंगर (मेल) और मेघना मिश्रा को फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' के गाने 'मैं कौन हूं' के लिए सर्वश्रेष्ठ प्लेबैक सिंगर(फीमेल) अवॉर्ड मिला. बता दें कि इस बार आईफा अवॉर्ड्स में विद्या बालन की फिल्म 'तुम्हारी सुलु' को सबसे ज्यादा नॉमिनेशन मिले हैं.

publive-image Pritam

आईफा अवॉर्ड्स लगातार चौथे वर्ष कलर्स टीवी पर प्रसारित किया जाएगा. उसके साथ ही वायाकॉम 18 की वूट ऐप पर भी देखा जा सकेगा. शुक्रवार से शुरू हो चुके इंडियन फिल्म एकेडमी अवॉर्ड्स (आईफा) में सदाबहार अभिनेत्री रेखा मंच पर 20 साल बाद परफॉर्म करती नजर आएंगीं. तो वहीं रितेश देशमुख और करन जौहर इस अवॉर्ड शो को होस्ट करेंगे.

publive-image Shraddha Kapoor

Advertisment
Latest Stories