Advertisment

'ये हैं मोहब्बते' के सेट पर इस प्यार को क्या नाम दूं को प्रमोट करने पहुंचे बरुण सोबती

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
'ये हैं मोहब्बते' के सेट पर इस प्यार को क्या नाम दूं को प्रमोट करने पहुंचे बरुण सोबती

शायद ही कभी टीवी अभिनेताओं को अपने व्यस्त कार्यक्रमों से अपने साथियों और सहकर्मियों को मिलने का समय मिलता है, लेकिन हाल ही में अपने शो ‘इस प्यार को क्या नाम दूँ’ के प्रमोशन के लिए खास बरुन सोबती ने अपने दोस्त करण पटेल और दिव्यांका त्रिपाठी से मिलने उनके शो ‘यह है मोहब्बतें’ के सेट पर पहुंचे। दरअसल इन दोनों शो के को-स्टार्स ने कंबाइन एपिसोड शूट किया है जिसमे इन तीनो कलाकारों ने साथ मिलकर काफी अच्छा समय बिताया। करण और दिव्यंका ने अपने शो के लिए बरुन को शुभकामनाएं भी दी। जो स्टार प्लस पर 3 जुलाई से शुरू होने वाला है।

publive-image Barun Sobtipublive-image Barun Sobti, Divyanka Tripathi, Karan Patelpublive-image Barun Sobti, Divyanka Tripathi, Karan Patelpublive-image Barun Sobti, Divyanka Tripathi, Karan Patelpublive-image Barun Sobti, Divyanka Tripathi, Karan Patel
Advertisment
Latest Stories