मुंबई की जुहू पीवीआर में लॉन्च हुआ फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू का ट्रेलर जहाँ फिल्म की टीम से श्री नारायण सिंह, शाहिद कपूर, श्रद्धा कपूर और दिव्यांशु शर्मा शामिल हुए. ट्रेलर की शुरुआत शाहिद कपूर के मजेदार डायलॉग से शुरू होती है। 3 मिनट के इस ट्रेलर में कई उतार-चढ़ाव देखने को मिले। फिल्म की कहानी में उस वक्त ट्विस्ट आता है जब दिव्यांशु की फैक्ट्री में बिजली का बिल 54 लाख आता है, उसके बाद ट्रेलर में घटनाएं देखने को मिलती है।
ट्रेलर देखकर तो लग रहा है फिल्म भी जबरदस्त होगी
इतना ज्यादा बिल देखकर इलाके के लोग दंग रह जाते हैं और मामला कोर्ट तक पहुंच जाता है। कोर्ट में इसकी लड़ाई शाहिद कपूर लड़ते हैं और उनके सामने यामी गौतम रहती हैं। ट्रेलर देखकर तो लग रहा है फिल्म भी जबरदस्त होगी। इस फिल्म का निर्देशन श्रीनारायण सिंह ने किया है। फिल्म की शूटिंग उत्तराखंड के टिहरी में हुई है।