Advertisment

धर्म और अध्यात्म के रास्ते पर चलने की शुरुवात किया भाग्यश्री ने

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
धर्म और अध्यात्म के रास्ते पर चलने की शुरुवात किया भाग्यश्री ने
कुंभ में उनके वीडियो 'ओम नमः शिवाय' की चर्चा
इनदिनों गंगा किनारे हरद्वार में चल रहे कुंभ स्नान की चर्चा दुनिया भर में है।इस धार्मिक- पौराणिक महा कुंभ में देश भर के साधु- सन्यासी और भक्त भाग ले रहे हैं। करोड़ो के जन समूह वाले इस मेले में एक एक धार्मिक वीडियो 'मैंने प्यार किया' फेम हीरोइन भाग्यश्री दासानी का भी है।एलबम  का नाम है 'ओम नमः शिवाय'।  *शरद राय धर्म और अध्यात्म के रास्ते पर चलने की शुरुवात किया भाग्यश्री ने
Advertisment
               सलमान खान की पहली फिल्म 'मैने प्यार किया' की हीरोइन भाग्यश्री  के बारे में कहा जा रहा है कि वहअब धार्मिक और आध्यत्मिक हो गई हैं। दरअसल भाग्यश्री दसानी पहली बार एक भजन के वीडियो में नजर आ रही हैं। कार्तिकेय तिवारी का यह भजन एलबम 'ओम नमः शिवाय' कुम्भ और नवरात्री के अवसर पर  जी म्यूज़िक के ऑफिशियल युट्युब चैनल से रिलीज किया गया है।जिसमे आवाज दिया है अनुराधा पौडवालऔर दिलीप मेहता ने और वीडियो में दिखाई पड़ रही हैं- भाग्यश्री। इस भक्ति गीत के डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, कम्पोज़र और गीतकार कार्तिकेय तिवारी है। इसके वीडियो में भाग्यश्री और दिलीप मेहता नजर आ रहे हैं साथ ही इनके अलावा सपोर्टिंग कास्ट में हर्षिता, दीपक गर्ग और राधाकान्त झा दिखाई दे रहे हैं। इस शानदार वीडियो के डीओपी नदीम अंसारी हैं। इसके एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर शाहिद कुरैशी, मेकअप मैन देवेंद्र नूर राम, हेयर ड्रेसर संगीता, ड्रेस मैन राजकुमार संजय हैं। गुरुपद राज फिल्म्स के बैनर तले बने इस भक्ति एल्बम के निर्माता कार्तिकेय तिवारी हैं।
धर्म और अध्यात्म के रास्ते पर चलने की शुरुवात किया भाग्यश्री ने
भाग्यश्री इस भक्ति गीत में साड़ी पहने बेहद प्यारी लग रही हैं और उन्होंने बड़ी श्रद्धा के साथ इस वीडियो को शूट किया है।
 कार्तिकेय तिवारी ने बताया - ''अनुराधा पौडवाल ने इस भजन को बेहद भावनात्मक रूप से गाया है। उनका हमे पूरा सपोर्ट मिला। वहीं भाग्यश्री ने भी इस भजन की शूटिंग में हमे काफी सहयोग किया। मुझे खुशी है कि ज़ी म्यूज़िक डिवोशनल ने इसे रिलीज किया और लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं।'
धर्म और अध्यात्म के रास्ते पर चलने की शुरुवात किया भाग्यश्री ने
आपको बता दें कि अश्मित पटेल व मनारा चोपड़ा के अभिनय से सजे एक ग़ज़ल अल्बम 'सुकून' के निर्माता भी कार्तिकेय तिवारी हैं जिसकी हाल ही में मुम्बई मे शूटिंग की गई है। इसके सिंगर भी कार्तिकेय तिवारी हैं।भक्ति गीत 'ओम नमः शिवाय' के प्रोड्यूसर और डायरेक्टर कार्तिकेय ने कहा कि यह डिवोशनल गीत आज के इस इस बेचैनी भरे माहौल में एक मन को शांति देगा। अनुराधा जी ने इसे बेहद श्रद्धा से गाया है और भाग्यश्री ने बड़े ध्यान से इसमे काम किया है।
Advertisment
Latest Stories