/mayapuri/media/post_banners/773b90c4ee9e91c716f338123a94e09615d1097372a9532e347ead9508c7cd61.jpg)
जहां भजन सम्राठ अनुप जलोटा जी घर पर पार्टी करने के लिए मशहूर है वही इस कोरोना काल में अपने प्रसंसको को निराश ना करते हुए उनके द्वारा भेजे गए केक को अकेले ही कॉटकर खुद खाया व कोरोना पर संदेश दिया कि घर पर रहे सुरछित रहे।
पर देर शाम वो ऐसा नही कर सके क्योंकि उनके घर के नीचे बने आफिस में शार्गिद जिन्हे उन्होने गायकी सिखाया है तथा उनके सहयोगी गायक- गायिका की भीड़ लग चुका था उन्हें निराश ना करतॆ हुए उनको छोटॆ ग्रुप मॆं आने की इजाजत दिया उनके द्वारा लाऐ कॆक को कॉटा। उन केको में एक अनोखा केक दिल के आकार में बना हुआ था जिस पर गुरू जी लिखा हुआ था उसे कॉटने की जगह तोड़ने के लिए एक लकड़ी का हथौड़ा था अनुप जी ने उसे निराश ना करते हुए उस पर हथौड़ा चलाया पर मजबुत थ जिस वजह से उस पर कई बार हथौड़ा चलाना पड़ा जिस पर गायिका जशविन्दर नरूला जी कहती दिल बहुत मजबुत है।
गायक मेहमानों में तलत अजीज, आरती नागपाल, अनिता खड़ेवाल, जसविन्दर नरूला मधु श्रीं अपने पति के साथ आई हुई थी।
/mayapuri/media/post_attachments/7166cc708f3a210cd572ee872b1a09984d2b8cdacc737f3fba6b7aaaab27c073.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)