Advertisment

 भजन सम्राठ अनुप जलोटा ने अपने घर मनाया सादगी से अपना जन्मदिन

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
 भजन सम्राठ अनुप जलोटा ने अपने घर मनाया सादगी से अपना जन्मदिन

जहां भजन सम्राठ अनुप जलोटा जी घर पर पार्टी करने के लिए मशहूर है वही इस कोरोना काल में अपने प्रसंसको को निराश ना करते हुए उनके द्वारा भेजे गए केक को अकेले ही कॉटकर खुद खाया व कोरोना पर संदेश दिया कि घर पर रहे सुरछित रहे।

Advertisment

पर देर शाम वो ऐसा नही कर सके क्योंकि उनके घर के नीचे बने आफिस में शार्गिद जिन्हे उन्होने गायकी सिखाया है तथा उनके सहयोगी गायक- गायिका की भीड़ लग चुका था  उन्हें निराश ना करतॆ हुए उनको छोटॆ ग्रुप मॆं आने की इजाजत दिया उनके द्वारा लाऐ कॆक को कॉटा। उन केको में एक अनोखा केक दिल के आकार में बना हुआ था जिस पर गुरू जी लिखा हुआ था उसे कॉटने की जगह तोड़ने के लिए एक लकड़ी का हथौड़ा था अनुप जी ने उसे निराश ना करते हुए उस पर हथौड़ा चलाया पर मजबुत थ जिस वजह से उस पर कई बार हथौड़ा  चलाना पड़ा जिस पर  गायिका जशविन्दर नरूला जी कहती दिल बहुत मजबुत है।

गायक मेहमानों में तलत अजीज, आरती नागपाल, अनिता खड़ेवाल, जसविन्दर नरूला मधु श्रीं अपने पति के साथ आई हुई थी।

 भजन सम्राठ अनुप जलोटा ने अपने घर मनाया सादगी से अपना जन्मदिन

Advertisment
Latest Stories