आज बेशक देश भक्ति की तरफ इशारा कर रही फिल्में तो बन रही हैं लेकिन उनमें से देश भक्ति गाने नदारद हैं । वरना एक वक्त किसी भी फिल्म में एक भजन, एक ग़ज़ल, एक कव्वाली तथा एक देश भक्ति गीत हुआ करता था । धीरे धीरे वो सब खत्म होता गया। हाल ही में ये जानकर अच्छा लगा कि भजन सम्राट अनूप जलोटा ने देश भक्ति गीत गाकर ये भ्रम तौड़ दिया कि अब देश प्रेम जाग्रत करते गीत बनने बंद हो गये हैं। अनूप जी बताते हैं कि एक बार मेरा पूर्व प्रोफेसर कवि सतीश अग्रवाल से मिलना हुआ जिन्होंने मुझे एक देश प्रेम से औत प्रौत गीत सुनाया जिसे सुनकर मैं काफी प्रभावित हुआ। गीत की प्रमुख लाइन थी ‘भारत का स्वाभीमान लौटाना है ’लिहाजा मैने उन्हें कहा कि इसे पाकेट में क्यों रखें हुये हैं बाहर निकालिये । इस पर सतीश जी ने कहा कि आप इसे रिकार्ड करवा दीजीये तो मैने कहा कि रिकार्ड ही क्यों मैं इसे गा भी देता हूं। इस प्रकार मुझे ये गीत गाने का अवसर मिला। इस गीत के गीतकार बेसिकली प्रोफसर रहे हैं। इस गीत समेत वे अभी तक ढेर सारी कवितायें लिख चुके हैं जिन्हें लेकर वे एक कविता संग्रह किताब छपवाने की कोशिश कर रहे हैं । देश को समर्पित यह गीत यूट्यूब पर सुना जा सकता है।
➡ मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
➡ अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
➡ आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज width='500' height='283' style='border:none;overflow:hidden' scrolling='no' frameborder='0' allowfullscreen='true' allow='autoplay; clipboard-write; encrypted-media; picture-in-picture; web-share' allowFullScreen='true'>
'>Facebook, Twitter और Instagram पर जा सकते हैं.embed/captioned' allowtransparency='true' allowfullscreen='true' frameborder='0' height='879' width='400' data-instgrm-payload-id='instagram-media-payload-3' scrolling='no'>