बॉम्बे डॉक में हुए भयानक धमाके को पूरे हुए 75 साल, मैड एन क्रेज़ी मीडियानॉमिक्स प्राइवेट लिमिटेड की ओर से की गई पहल 'चलो इंडिया' को अमिताभ बच्चन ने किया लॉन्च

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
बॉम्बे डॉक में हुए भयानक धमाके को पूरे हुए 75 साल, मैड एन क्रेज़ी मीडियानॉमिक्स प्राइवेट लिमिटेड की ओर से की गई पहल 'चलो इंडिया' को अमिताभ बच्चन ने किया लॉन्च

बॉम्बे डॉक में हुए भयानक धमाके को आज 75 साल पूरे हो चुके हैं। ये आग 14 अप्रैल, 1944 को लगी थी जिसमें तकरीबन 1300 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी। इस धमाके के बाद तकरीबन 80,000 लोग बेघर हो गये थे और अग्निशामक दल‌ के 66 बहादुर फ़ाइटर्स की भी इस भयानक आग से लड़ते हुए मौत हो गई थी।

तब से लेकर अब तक यानि आज के आधुनिक समय में आग संबंधी सुरक्षा के मायने काफ़ी बदल चुके हैं। आग से लड़ने वाले कई अग्निशामक अपना फ़र्ज़ निभाते हुए बड़ी बहादुरी से अपनी जान की आहुति दे देते हैं।

इसके बावजूद हमें लगातार सुनने को मिलता है कि आग में जलकर कई ज़िंदगियां ख़ाक हो गईं और इस तरह उनके परिवारवालों को अपूरणीय क्षति हुई, बहुमूल्य संपत्ति का नुकसान हुआ और आग के चलते व्यापारिक संभावनाएं बर्बाद हो गईं। जागरुकता और सतर्कता की बदौलत इस तरह की अनहोनी को टाला जा सकता है। व्यापक स्तर पर बदलाव लाने के लिए और बड़े पैमाने पर सामान्य लोगों को अग्नि संबंधी जागरुकता अभियान में शामिल करने के लिए एक बड़ा कदम उठाया गया है।

ऐसे में एक अभियान के तहत 'चलो इंडिया अब साथ चलेंगे हम' नामक एक एंथम लॉन्च किया गया जिसमें अमिताभ बच्चन सभी भारतीयों से साथ मिलकर अग्नि सुरक्षा के पथ पर चलने की गुहार करते नज़र आ रहे हैं।

'चलो इंडिया' मैड एन क्रेज़ी मीडियानॉमिक्स प्राइवेट लिमिटेड की ओर से अग्नि संबंधी सुरक्षा के लिए चलाया गया एक ऐसा अभियान है जिससे लोगों में अग्नि सुरक्षा संबंधी जागरुकता फ़ैले । 'चलो इंडिया' की परिकल्पना मैड एन क्रेज़ी मिडियानॉमिक्स प्राइवेट लिमिटेड ने की है और इसकी पहल महाराष्ट्र अग्निशामक सेवा नागरिक कल्याण संगठन ने की है| इसे महाराष्ट्र अग्निशामक सेवा शहरी विकास 2 के  निदेशक (महाराष्ट्र सरकार) और भारत सरकार के अग्निशामक सलाहकार (फ़ायर एडवाइज़र) का समर्थन हासिल है।

इसी गाने को महाराष्ट्र के गवर्नर श्री सी.एच. विद्यासागर राव और मुख्यमंत्री श्री देवेंद्र फडणवीस के हाथों से भी राज भवन में लॉन्च किया गया।

चलो इंडिया अब साथ चलेंगे हम!

बॉम्बे डॉक में हुए भयानक धमाके को पूरे हुए 75 साल, मैड एन क्रेज़ी मीडियानॉमिक्स प्राइवेट लिमिटेड की ओर से की गई पहल  The Chief Fire Officer Of Maharashtra, Dr. Prabhat Rahangdale, Honouring The Madncrazy Team

बॉम्बे डॉक में हुए भयानक धमाके को पूरे हुए 75 साल, मैड एन क्रेज़ी मीडियानॉमिक्स प्राइवेट लिमिटेड की ओर से की गई पहल 

बॉम्बे डॉक में हुए भयानक धमाके को पूरे हुए 75 साल, मैड एन क्रेज़ी मीडियानॉमिक्स प्राइवेट लिमिटेड की ओर से की गई पहल  Amitabh Bachchan With The Chief Fire Officer Of Maharashtra, Dr. Prabhat Rahangdale बॉम्बे डॉक में हुए भयानक धमाके को पूरे हुए 75 साल, मैड एन क्रेज़ी मीडियानॉमिक्स प्राइवेट लिमिटेड की ओर से की गई पहल  Amitabh Bachchan With Gautam Nagrath And Saloni Gandhi Of The Madncrazy Team बॉम्बे डॉक में हुए भयानक धमाके को पूरे हुए 75 साल, मैड एन क्रेज़ी मीडियानॉमिक्स प्राइवेट लिमिटेड की ओर से की गई पहल  Amitabh Bachchan, The Chief Fire Officer Of Maharashtra, Dr. Prabhat Rahangdale With Gautam Nagrath And Saloni Gandhi Of The Madncrazy Team बॉम्बे डॉक में हुए भयानक धमाके को पूरे हुए 75 साल, मैड एन क्रेज़ी मीडियानॉमिक्स प्राइवेट लिमिटेड की ओर से की गई पहल  The Governor of Maharashtra, Shri Vidyasagar Rao and The Hon. Chief Minister of Maharashtra, Shri Devendra Fadnavis

Latest Stories