Advertisment

बीजेएस म्यूज़िक द्वारा 2 म्यूज़िक वीडियो "दिल मेरा" और "पागलों की तरह" हुआ लांच

New Update
बीजेएस म्यूज़िक द्वारा 2 म्यूज़िक वीडियो "दिल मेरा" और "पागलों की तरह" हुआ लांच

आजकल म्यूज़िक वीडियो का ट्रेंड चल रहा है। जिसमे बॉलीवुड ऐक्टर्स और टीवी कलाकार भी नजर आते हैं। म्यूज़िक वीडियो में नए कंटेंट भी लाए जा रहे हैं जो रियल लाइफ से प्रभावित होते हैं। पिछले दिनों मुम्बई के अंधेरी में स्थित व्यंजन हॉल में इसी तरह के दो अल्बम लांच किए गए। दिल मेरा और 'पागलों की तरह' नाम के म्यूज़िक वीडियो बिजेएस म्यूज़िक द्वारा रिलीज किए गए। दिल मेरा मोहम्मद इरफान ने गाया है जबकि पागलों की तरह कृष्णा बेऊरा ने गाया है जिन्होंने यशराज फ़िल्म का गीत मौला मेरे लेले मेरी जान गाया था।

Advertisment

publive-image

दिल मेरा मोहम्मद इरफान ने गाया है जबकि संगीत नवाब सवाब आफताब ने बनाया है। गाने को लिखा और कम्पोज़ किया है नवाब राजा ने। इस रोमांटिक सांग में गौरव एम शर्मा और रानी अग्रवाल ने अभिनय किया है। वीडियो को सुशील जैन ने डायरेक्ट किया है।

पागलों की तरह गीत एक ऐसी सिचुएशन पर आधारित है जो आजकल बहुत ही कॉमन है। इस वीडियो में आलोक नरूला मिंक भगत और दिव्यांक पाटीदार के साथ नजर आ रहे हैं। इस खूबसूरत वीडियो के डायरेक्टर मनमीत सिंह सोधी हैं। भुवन जोशी प्रोड्यूसर हैं। गीतकार रवि चोपड़ा, संगीतकार शिवा चोपड़ा हैं। डीओपी हनीफ शेख हैं।

publive-image

इस म्यूज़िक लांच के अवसर पर धर्मानंद जोशी, नागेश मिश्रा और ललित अग्रवाल चीफ गेस्ट थे।

Advertisment
Latest Stories