Advertisment

क्राफ्ट मेले में पहुंचे टीवी एक्टर आमिर अली

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
क्राफ्ट मेले में पहुंचे टीवी एक्टर आमिर अली

दिल्ली के रोहिणी क्राउन प्लाजा होटल में तीन दिवसीय क्राफ्ट मेले फेस्ट मेले का आयोजन किया गया, आयोजनकर्ता कम्पनी क्राफ्टर्स कार्नर की डायरेक्टर शालिनी मित्तल ने बताया की हमारी कंपनी हाथ से बनी वस्तुओं को बनाकर पूरे विश्व में बेचने का काम करती है जिसमे ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका कनाडा, और भी अन्य देशो ने हमारे भारत देश में हैंडमेड बनी वस्तुओं और सामानो को काफी सराहा है, हमारी कम्पनी क्राफ्टर्स कार्नर ने सोचा की क्यों ना पूरे भारत से ऐसे लोगों को एकत्रित किया जाये जोकि इस कला रूचि रखते है हमने क्राफ्टर्स को इस तीन दिवसीय मेले में आमंत्रित किया मेले में हमने सभी सहभागियों को क्राफ्ट कैसे बेहतर बनाया जाये व इसका इस पर विचारों और प्रशिक्षण को सभी के साथ साझा किया गया मेले में हज़ारो की संख्या में क्राफ्टर्स ने हिस्सा लिया बॉलीवुड व टीवी अभिनेता आमिर अली मेले में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे आमिर ने कहा की कागज का ऐसा इस्तेमाल मैंने आज तक नहीं देखा बेकार चीज़ो को कैसे इस्तेमाल में कैसे लाया जा सकता यहाँ आकर समझ आया वही आमिर के साथ महिलाओ ने बॉलीवुड के गानों पर नाचकर जमकर मस्ती की इंटरनेशनल डिजाइनर ऐना दूरोस्व्का ने कहा की शालिनी मित्तल के इस कार्यक्रम में आकर मुझे काफी खुशी हुई शालिनी विमेंस को शक्तिसाली बनाने के लिए अच्छा काम कर रही है क्राफ्टर्स कॉर्नर कंपनी पूरे विश्व में क्राफ्टर्स के काम को अपनी वेबसाइट जोकि WWW.CRAFTERSCORNER.IN , के माध्यम से तक़रीबन 12000 क्राफ्ट उत्पादों को प्रदर्शित कर क्राफ्ट के चाहने वालो तक पहुंचाने जोकि काफी सराहनीये कदम है ...

publive-image Aamir Alipublive-image Aamir Alipublive-image Aamir Alipublive-image Aamir Alipublive-image Aamir Ali
Advertisment
Latest Stories