New Update
/mayapuri/media/post_banners/41086375343bd77a726855ea95b17488466fde1a0d23da16695c365226c33480.jpg)
कलर्स के सिंगिंग रियलिटी शो 'राइजिंग स्टार सीजन 3' का धमाकेदार ग्रैंड फिनाले हो चुका है. और शो को उनका विजेता मिल चुका है जी हाँ तीन महीनो तक चले इस कॉम्पीटिशन में आफताब सिंह को वीनर घोषित कर दिया गया है. आफताब की उम्र महज 12 साल है. इस शानदार जीत के बाद आफताब के घर और फैंस में खूब सेलिब्रेशन का माहौल है.
आपको बता दें की आफताब सिंह को 10 लाख रुपये प्राइज मनी और राइजिंग स्टार 3 ग्रांड फिनाले के विजेता का खिताब मिला है. शो के फिनाले में कुल चार फाइनलिस्ट पहुंचे थे. इन चारों में आफताब की उम्र सबसे कम है. शो के फर्स्ट रनर अप रहे दिवाकर को भी 5 लाख रुपये प्राइज मनी दी गई है. आपको बता दें की शो के जज शंकर महादेवन, दिलजीत दोसांझ और नीति मोहन और स्पेशल गेस्ट के हाथों अफताब सिंह को यह खिताब मिला
Aftab Singh
Udit Narayan, Shankar Mahadevan, Aftab Singh, Diljit Dosanjh, Neeti Mohan,
Shankar Mahadevan, Udit Narayan, Aftab Singh, Neeti Mohan, Diljit Dosanjh, Aditya Narayan
Aftab SinghLatest Stories
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/10/cover-2662-2025-10-10-20-51-32.png)