Advertisment

लिटिल हार्ट मैराथन 2019 में बच्चों को फिट रहने के टिप्स देने पहुंचे जॉन अब्राहम

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
लिटिल हार्ट मैराथन 2019 में बच्चों को फिट रहने के टिप्स देने पहुंचे जॉन अब्राहम

मुम्बई के वाडिया हॉस्पिटल की तरफ से लिटिल हार्ट मैराथन का आयोजन किया गया। बॉलीवुड ऐक्टर जॉन अब्राहम यहां चीफ गेस्ट बनकर पहुंचे और झंडी दिखाकर मैराथन की शुरुआत की। यह लिटिल हार्ट मैराथन का पांचवा साल है। इस मैराथन में अलग-अलग उम्र के 15000 बच्चे शामिल हुए। इस मौके पर जॉन अब्राहम ने बच्चों की हौसला अफजाई की। इस दौरान उन्होंने बच्चों को फिट रहने के टिप्स भी दिए।

जॉन अब्राहम, बॉलीवुड अभिनेता, ने कहा, “मैं वाडिया चिल्ड्रन कार्डिएक सेंटर का ब्रांड एंबेसडर बनकर खुश हूं, जो लिटिल हार्ट मैराथन का 6 वां वर्ष मना रहा है। कम उम्र में ही अच्छे स्वास्थ्य और व्यायाम के बारे में जागरूकता लाना समय की जरूरत है। वाडिया चिल्ड्रन हॉस्पिटल इन छोटे बच्चों में हृदय रोगों को बढ़ावा देने, रोकने और उनका इलाज करने में अग्रणी है। अच्छा काम जारी रखने के लिए टीम को शुभकामनाएं! ”

लिटिल हार्ट मैराथन 2019 में बच्चों को फिट रहने के टिप्स देने पहुंचे जॉन अब्राहम Winners At Little Heart Marathonलिटिल हार्ट मैराथन 2019 में बच्चों को फिट रहने के टिप्स देने पहुंचे जॉन अब्राहम Kids At 6th Edition Of Little Heart Marathonलिटिल हार्ट मैराथन 2019 में बच्चों को फिट रहने के टिप्स देने पहुंचे जॉन अब्राहम Feroza, Mom Of Actor John Abraham, Ms Minnie Bodhanwala , Corporator Datta Pongde And Actor John Abrahamलिटिल हार्ट मैराथन 2019 में बच्चों को फिट रहने के टिप्स देने पहुंचे जॉन अब्राहम John Abrahamलिटिल हार्ट मैराथन 2019 में बच्चों को फिट रहने के टिप्स देने पहुंचे जॉन अब्राहम John Abraham And Ms Minnie Bodhanwala Flags Off Marathonलिटिल हार्ट मैराथन 2019 में बच्चों को फिट रहने के टिप्स देने पहुंचे जॉन अब्राहम Winners At Little Heart Marathon

Advertisment
Latest Stories