/mayapuri/media/post_banners/b8de901d1e7f05bf26f1b813fb8e5516fdace94a24f1e7be7714263e4537726e.jpg)
लैक्मे फैशन वीक समर/रिसॉर्ट 2019 की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है। शो के पहले दिन तब्बू, करण जौहर, डायना पेंटी समेत तमाम बॉलीवुड सितारों ने मशहूर डिजाइनर गौरव गुप्ता की डिजाइन की हुई ड्रेस पहनकर रैंप पर जलवे बिखेरे। इस दौरान तब्बू के लुक ने हर किसी को अपना दीवाना बना दिया। तब्बू ने इस दौरान ग्रे कलर का ऑफ शोल्डर गाउन कैरी कर रखा था,
जिसमें वह बेहद चार्मिंग और स्टाइलिश लग रही थीं। अपने लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने लाइट मेकअप और रेड लिपिस्टिक लगा रखी थी। इसके अलावा उन्होंने बालों को स्ट्रेट कर रखा था। इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि तब्बू ने कितनी खूबसूरती से अपनी ड्रेस को कैरी किया है। इतना ही नहीं उनका कॉन्फिडेंस देखते ही बन रहा है। उन्हें देखकर कोई उनकी उम्र का अंदाजा नहीं लगा सकता।
/mayapuri/media/post_attachments/cea1488f717acb36d11b8c13d29bbf4230411d995d28c20d82a2d156c73c1bab.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/37b91d3231a6c11919b4bac5c9b78d834447528500c021586ea5bcc15dba11a4.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/b6431d6fda5f38490662f236d3d853f4013af950c13e3f1d38fbac48ea17f64a.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/41566ea6b8ddc574840d1da38cdc009b95f0cdd96c24e615ed6ba95e76dc1f57.jpg)