Advertisment

'बिग जी अवॉर्ड्स 2017' में सितारों ने बिखेरा अपना जलवा देखे तस्वीरें

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
'बिग जी अवॉर्ड्स 2017' में सितारों ने बिखेरा अपना जलवा देखे तस्वीरें

हर साल की तरह इस साल भी 'बिग जी अवॉर्ड' शो धूमधाम के साथ खत्म हुआ. हम बात कर रहे हैं 'बिग जी अवॉर्ड्स 2017' की। दरअसल, 'बिग जी अवॉर्ड्स 2017', 29 जुलाई को आयोजित किए गए थे. इस शो में फिल्म और टीवी के सभी बड़े कलाकारों नें हिस्सा लिया. शो में बड़े पर्दे के कई सितारों जैसे सलमान खान, टाइगर श्रोफ, आलिया भट्ट, शाहिद कपूर, काजोल, ऐश्वर्या राय बच्चन, सुशांत सिंह राजपूत, स्वरा भास्कर, बॉबी देओल, दिशा पटानी, सोनल चौहान, सनी लियॉन, श्रेयस तलपड़े, आदर जैन, अन्य सिंह, कियारा अडवाणी ने हिस्सा लिया तो वहीं छोटे पर्दे से भी दिव्यंका त्रिपाठी, विवेक दहिया, मौनी रॉय, सरगुन मेहता, रवि दुबे ने हिस्सा लिया. यहां रेड कार्पेट पर सभी सितारों ने अपना जलवा बिखेरा. हालांकि, सलमान खान इस शो में छाए रहे. शो में कई कलाकारों ने अपनी परफॉर्मेंस दी और शो में चार चांद लगा दिए. चलिए अब आपको यह भी बता देतें है कि जी ग्रुप ने किस किस को अवॉर्ड दिया है. फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ के लिए शाहिद कपूर और आलिया भट्ट को (बेस्ट एक्टर) और (बेस्ट ऐक्ट्रेस) का अवार्ड दिया गया. अमिताभ बच्चन ने फिल्म ‘पिंक’ के लिए (बेस्ट एंटरटेनिंग ड्रामा एक्टर) का खिताब जीता. साथ ही ऐश्वर्या राय बच्चन को फिल्म ‘सरबजीत’ के लिए और अभिषेक बच्चन को फिल्म ‘हाउसफुल 3’ के लिए भी (बेस्ट एंटरटेनिंग ड्रामा एक्टर) का अवार्ड दिया गया, टाइगर श्रॉफ को (बेस्ट एंटरटेनिंग डांसर) का अवार्ड मिला, वही छोटे परदे की बात करें तो रवि दुबे को (मोस्ट एंटरटेनिंग फिक्शन मेल) का अवार्ड मिला, मौनी रॉय (मोस्ट एंटरटेनिंग फिक्शन फीमेल) को अवार्ड मिला, स्वरा भास्कर बेस्ट एंटरटेनिंग कॉमेडी का अवार्ड मिला, ज़रा वासिम को (बेस्ट एंटरटेनिंग चाइल्ड एक्टर का अवार्ड मिला), कनिका कपूर को (बेस्ट सिंगर फीमेल) और अमित मिश्रा को (बेस्ट सिंगर मेल)

publive-image Alia Bhattpublive-image Ravi Dubeypublive-image Mouni Roypublive-image Swara Bhaskarpublive-image Tiger Shroffpublive-image Zaira Wasimpublive-image Ashwini Iyer Tiwaripublive-image Kanika Kapoorpublive-image Amit Mishrapublive-image Bobbt Deikpublive-image Disha Patanipublive-image Disha Patanipublive-image Divyanka Tripathi & Vivek Dahiyapublive-image Divyanka Tripathipublive-image Kajolpublive-image KIara Advanipublive-image Lauren Gottliebpublive-image Mouni Roypublive-image Raftaarpublive-image Salman Khanpublive-image Sana Khanpublive-image Sargun Mehta & Ravi Dubeypublive-image Shahid Kapoorpublive-image Shreyas Talpadepublive-image Sonal Chauhanpublive-image Sunny Leonepublive-image Sushant Singh Rajputpublive-image Swara Bhaskarpublive-image Vivek Dahiyapublive-image Anya Singh & Aadar Jainpublive-image Aadar Jainpublive-image Adah Sharma
Advertisment
Latest Stories