Nexbrands Brand Vision Summit 2022 में चेंज मेकर की धुन पर झिलमिलाते ये मायापुरी (मायानगरी) के सितारे By Mayapuri Desk 09 Mar 2022 in फोटो फोटोज़ New Update Follow Us शेयर -सुलेना मजुमदार अरोरा पिछले शुक्रवार को नेक्स्ब्रांड्स ब्रांड विजन समिट 2022 ने जो स्टार स्टडेड अवार्ड उत्सव मनाया उसपर खूब चर्चा हो रही है, अखिर हो भी क्यों न, आज देश और दुनिया की जो दशा चल रही है उसमें कभी कभार ही इस तरह के कार्यक्रम मुस्कुराने की वज़ह दे जाती है। इस प्रेस्टीजीअस ब्रांड विजन समिट का होस्ट, मुंबई में होने से उत्सव की चमक दमक में मायानगरी या कहें मायापुरी का पूरा असर नज़र आया। नेक्स ब्रांड द्वारा पहल की गई यह उत्सव दरअसल आउटस्टैडिंग और गेम चेंजिंग उपलब्धियों को सम्मान देने के लिए मनाया जाता है। वैसे तो इस झिलमिलाते अवार्ड नाइट में बॉलीवुड के ढेर सारे जाने माने सजीले स्टार्स ने शिरकत की लेकिन चंद महिला कलाकारों ने वर्ल्ड वुमेंस डे से ठीक पहले नारी सशक्तिकरण की झलक दिखाते हुए कुछ इस अंदाज से अपनी उपस्थिति दर्ज की कि सबकी नज़रे उनपर टिकी रही। खासकर भूमि पेडनेकर मौनी रॉय, अदिति हैदरी, यामी गौतम, नेहा धूपिया, रकुल प्रीत सिंह, महिमा मकवाना। हाल ही में विवाह बंधन में बंधे मौनी रॉय और सूरज नांबियार को सबने खूब गौर से देखा। अभिनेत्री अदिति राव से जब उनका अनुभव पूछा गया तो वे बोली, 'मुझे बहुत खुशी हुई कि हमारी मेहनत रंग लाई। सभी भाषाओं की फ़िल्मों में मुझे बहुत प्यार मिला, आई फील वेरी ब्लेेस्ड।' जब उनसे पूछा गया कि वे भारतीय भाषाओं की विभिन्न फ़िल्मों में काम करने के बाद अब भारतीय फिल्म उद्योग के बारे में क्या राय रखती है तो वे बोली, 'मेरे हिसाब से हम सब मिलकर एक फिल्म इंडस्ट्री हैं, और मैं बहुत प्राउड फ़ील कर रही हूँ कि मैं इस इंडस्ट्री से बिलॉन्ग करती हूँ और जब हम सब मिलकर एकजुट होकर काम करते हैं तो हम और भी ज्यादा मजबूत हो जाते हैं। मेरी एक फिल्म 'हे सनामिका' कल रिलीज हुई और मैं बहुत खुश हों। मेरे ख्याल से अब अच्छे कन्टेन्ट वाले सिनेमा आ गए हैं, और सिनेमा को सेलिब्रेट किया जा रहा है। नए नए टैलेंट को भी सेलिब्रेट किया जा रहा है।' इस बीच वहां नेहा धूपिया आ गई तो उनसे जब सिनेमा और ओटीटी के बदलते परिदर्शन के बारे में पूछा गया तो वे बोली, 'मुझे लगता है कि भारतीय सिनेमा में एक जबरदस्त बदलाव आ गया है और वो भले के लिए आया है जहां महिला कलाकारों के लिए सशक्त अवसर प्रदान किया जाता है। अब सिनेमा के बड़े पर्दे के साथ साथ ओटीटी प्लैटफॉर्म भी कमाल कर रही है, हमे एक नया प्लैटफॉर्म मिला अपना टैलेंट दर्शाने के लिए। कोरोना काल में ओटीटी का उदय होना एक ब्लेसिंग ही तो है, अगर यह ना होता तो कितना अनर्थ हो जाता, ओटीटी ने दर्शकों को बांधे रखा। इसे न्यू एज थिएटर कह सकते है। नयी नयी कहानियां, नए कलाकार, नए निर्देशकों, लेखकों के लिए ओटीटी एक वरदान है, लेकिन इन सबके बाबजूद हर हाल में बड़े पर्दे का चार्म ही कुछ और है, बड़ा पर्दा तो बड़ा पर्दा है।' नेहा से जब पूछा गया कि आगे वे क्या कर रही है तो वे बोली कि वे एक कॉमेडी फिल्म कर रही है और कॉमेडी फ़िल्में उन्होंने कम ही किए हैं इसलिए इस आने वाली फिल्म का असर देखना चाहती है। नेहा ने अपने फैंस, मायापुरी के पाठकों और सबको सेफ और हेल्दी रहने की दुआएँ दी। बातचीत के बीच हसीन शरवरी वाघ ने आकर अपना जलवा दिखाया। तभी वहां रकुल प्रीत भी आ गई तो पत्रकारों और फोटोग्राफ़र्स ने उन्हें घेर लिया। उनसे जब इस चेंज मेकर थीम पर आधारित प्रोग्राम के बारे में पूछा गया तो वे बेहद खुशी से बोली, 'वाकई इस थीम पर आयोजित यह उत्सव बहुत एक्साइटिंग है। मेरे लिए सबसे एक्साइटिंग बात यही है कि फिर से सबकुछ नॉर्मल दिखाई दे रहा है। फिर से रेड कार्पेट रियल में आयोजित हो रही है, फिर से हम सब आप लोगों के आमने सामने है, आप सबसे आमने सामने बात हो पा रही है, सौ प्रतिशत थिएटर्स खुल गए हैं, कोविड कंट्रोल में आ गया है, बस अब दुआ है कि कोविड इरा पूरी तरह खत्म हो जाए। कोरोना काल ने पूरी दुनिया को तकलीफ में डाला है, बॉलीवुड में बहुत से लोगों को इस दौर में बहुत बुरे वक्त से गुजरना पड़ा, खास कर पर्दे के पीछे काम करने वाले लोग, टेक्नीशियन, इन सबको बहुत फाइनेंशियल लॉस हुआ है। अब लगता है सब कुछ सही हो जाएगा। 'गंगूबाई' के रिलीज़ होने और अच्छा चलने से बहुत उम्मीद जगी है।' रकुल से बात करने के बाद हमने बॉबी देओल का रुख किया। जब उनसे इस चेंज मेकर समिट के बारे में पूछा तो वे बोले, 'सब लोग कोशिश कर रहे हैं, सब मेहनत कर रहे है, कुछ अच्छा बदलाव लाने के लिए, मैं भी काफी समय से अपने में बदलाव लाने की कोशिश कर रहा था, और हाँ, काफी पॉजीटिव बदलाव आया है मुझमें भी। थिएटर का करिश्मा तो अपने आप में व्यापक है लेकिन अब ओटीटी प्लैटफॉर्म के आने से हमें अपना हुनर दिखाने का एक और सशक्त माध्यम मिला है, आज कल के नए जेनरेशन को बहुत कुछ नया चाहिए, नए नए जॉनर के कॉनटेंट्स, वेब मूवीज़, वेब सीरीज, हर तरह के इमोशंस वाले कॉनटेंट्स वे देखना चाहते हैं, तो अच्छी बात है, हम उनको वही पेश कर रहे हैं। मेरी हाल की फ़िल्में और वेब सिरीज मेरे दर्शकों को बहुत पसंद आ रहा है, 'क्लास ऑफ 83', 'आश्रम', 'लव होस्टल' जैसे सीरीज से मुझे दर्शकों का बहुत प्यार मिल रहा है। अब थिएटर फिर से खुलने लगे है, तो बड़े थिएटर में फिर रौनक लगेगी और आखिर में तो बड़े पर्दे का ही जलवा है, मैंने तो बड़े पर्दों से ही अपना करियर शुरू किया है, और बड़े पर्दे पर भी कुछ बेहतरीन करना चाहूँगा।' बातों बातों में यामी गौतम सामने दिख गई तो पत्रकारों ने उन्हें घेर लिया और उनकी नई नई शादी पर उन्हें बधाई दी, उनकी हालिया फिल्म के लिए भी उन्हें जब बधाई दी गई तो वे बोली, 'मुझे भी इस बात की खुशी है कि मेरी फिल्म अच्छा रेस्पांस दे रही है, बहुत छोटी सी फिल्म है, उसे बड़े पैमाने पर प्रमोट भी नहीं किया गया था, फिर भी उसकी सफ़लता मुझे अभिभूत कर रही है, इसके लिए मैं अपने दर्शकों का और मीडिया के एक वर्ग का धन्यावाद करना चाहूँगी। नैना के किरदार को अभिनीत करते हुए मैं ने इस बात का ख्याल रखा था कि वो बनावटी ना लगे, वो रिएल लगे। इसके लिए मैंने काफी मेहनत की और मुझे खुशी है कि इसमें मैं कामयाब रही।' इस इवेंट के थीम, 'चेंज मेकर' के बारे में बोलते हुए यामी ने कहा कि बदलाव बेशक हो रहा है और जो बदलाव समाज की भलाई के लिए हो वो हमेशा वेल्कम होता है, आज स्त्रियों की सेफ्टी, उनके अधिकारों को लेकर जो बदलाव हो रहें हैं वो बहुत अच्छा है। अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स के बारे में पूछे जाने पर वे बोली, 'आपको बताऊंगी जब समय आएगा।' नयी नवेली दुल्हन मौनी रॉय अपने पति सूरज नांबियार के साथ जब सामने आई तो सबने उन दोनों को बधाई देते हुए उनकी खूब तसवीरें खिंची। फोटोग्राफर्स ने मौनी को पति के साथ जोड़ी में तस्वीर खींचने को कहा जिसे मौनी और उनके पति ने मुस्कुराते हुए पूरा किया। इतने में अभिनेत्री एल्नाज़ नौरोजी को देखते ही पत्रकारों ने उन्हें पुकार लिया और वो मुस्कराती, खिलखिलाती और अपने टोंड पीठ को फ्लॉ़न्ट करती हुई हमारी ओर मुखातिब हुई, जब उनसे पूछा गया कि वे इस इवेंट में कैसा महसूस कर रही है, तो इठलाती हुई वो बोली, 'मैं बहुत एक्साइटेड फील कर रही हूँ, वैसे मैं हमेशा उत्तेजित ही रहती हूँ, सुबह से शाम तक मेरी हर बात पर एक्साइटमेंट बना रहता है, और इस इवेंट पर भी मैं बहुत आंनद और एक्साइटेड फील कर रही हूं। खास कर अब, जब थिएटर फिर से खुलने लगे हैं, वातावरण फिर नॉर्मल होने लगा है तो बहुत अच्छा लग रहा है। उनसे जब उनके नवीनतम इंटरनेशनल प्रोजेक्ट्स के बारे में पूछा गया तो वे बोली, 'मेरा नवीनतम इंटरनेशनल (हॉलीवुड) फिल्म 'कंधार' को लेकर मैं बहुत एक्साइटेड हूँ, जिसमें मैं सुप्रसिध्द हॉलीवुड हस्ति गेरार्ड बटलर के साथ काम कर रही हूँ, जिनका मैं बहुत बड़ी फैन रही हूँ, उनके साथ काम करना मेरे लिए बहुत अविश्वसनीय जैसा लग रहा है, इसके अलावा 'तेहरान सीज़न 2' भी मेरा इंटरनेशनल प्रोजेक्ट है जिसका मैं बहुत बेसब्री से इंतजार कर रही हूँ। बाकी मैं आप सबको अभी नहीं बता सकती। जैसे जैसे काम होता रहेगा मैं इन्फॉर्म करती रहूंगी।' जब उनसे पूछा गया कि किस जॉनर की फिल्म वे कर रही है तो वे बोली,'एक्शन जॉनर' इतना कहकर वे परी की तरह उड़ती हुई चली गई और तभी वहां एक और सुन्दरी अभिनेत्री महिमा मकवाना (फिल्म 'अंतिम' फेम ) नज़र आई तो हमने पूछ लिया कि कैसा/क्या चल रहा है, तो वे बोली,'सब कुछ बहुत एक्साइटिंग और पॉजीटिव चल रहा है और अब जब थिएटर्स सौ प्रतिशत खुल गए हैं तो सबकुछ नॉर्मल लग रहा है। इस तरह के इवेंट्स मेरे लिए एक आनन्द, एनर्जी से भरपूर और फन का विषय है, इस मौके पर कई लोगों से मुलाकात हो जाती है, आज भी मैं बहुत सारे लोगों से मिलूंगी, जिनमें से एक यामी गौतम जी भी है जिनको मैं बहुत पसन्द करती हूँ।' जब उनसे पूछा गया कि इस इवेंट में जो चेंज मेकर की बात की जा रही है उसपर उनकी क्या राय है तो वे बोली, 'चेंज तो बहुत सा नजर आ रहा है, अब वेब आ गई है. बॉलीवुड के साथ वेब का आ जाना अपने आप में एक बहुत बड़ा चेंज है इंटरटेनमेंट की दुनिया में, यहाँ के ईको सिस्टम में भी इतना बड़ा चेंज आ गया है। ओटीटी प्लेटफॉर्म के आ जाने से अब हर तरह के कलाकारों, फनकारो को काम का मौका मिल रहा है, बाहर से आए कलाकारों को भी काम मिल रहा है, और बेह्तरीन कन्टेन्ट पर सीरीज बनने लगे हैं, साथ ही महिला प्रधान कहानियों पर जोर दिया जाने लगा है।' महिमा से जब उनके आने वाले प्रोजेक्ट्स के बारे में पूछा गया तो वे बोली,' फिल्म इंडस्ट्री में मेरी एंट्री फिल्म 'अंतिम' से हुई जो मेरे लिए एक अच्छी शुरुआत थी, अब आगे और भी कई अच्छी फ़िल्में और वेब सीरीज के धमाके आने वाले है, तब तक इंतजार कीजिए।' Nexbrands Brand Vision Summit 2022 #Nexbrands Brand Vision Summit #Nexbrands Brand Vision Summit 2022 हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article