'एक्सपैंडेबल अवॉर्ड्स 2019', पराग देसाई को बेस्ट पीआर एंजेसी तो तरण आदर्श को मिला बेस्ट क्रिटिक का अवॉर्ड

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
'एक्सपैंडेबल अवॉर्ड्स 2019', पराग देसाई को बेस्ट पीआर एंजेसी तो तरण आदर्श को मिला बेस्ट क्रिटिक का अवॉर्ड

पिया बाजपेयी, रसिका दुग्गल,‌ मिष्ठी चक्रवर्ती, अनुरित्ता झा, जॉर्जिया अद्रियानी, अदिति गौतम, विपिन शर्मा, हुनर गांधी, करण मेहरा, टीना फ़िलिप, रितु चौहान, इलियाना फ़र्नाडीज़, संजय गंगनानी की मौजूदगी से सजी एक्सपैंडेबल अवॉर्ड्स 2019 की शाम।

लगातार पिछले दो सालों‌ की कामयाबी के बाद इस साल हुए एक्सपैंडेबल अवॉर्ड्स के तीसरे संस्करण का आयोजन इस रविवार यानि 24 मार्च को मुम्बई के‌ अंधेरी (वेस्ट) स्थित सिनेपोलिस थिएटर में किया गया. इस शानदार आयोजन के ज़रिए हमेशा कड़ी मेहनत करने के बावजूद भी ख़्याति नहीं पानेवाले मीडिया और एंटरटेनमेंट से जुड़े लोगों को सम्मानित किया गया।

इस शानदार आयोजन में रसिका दुग्गल, विपिन शर्मा,‌ बिदिता बाग, एलेना फ़र्नाडीज़, पिया बाजपेयी, अनुरित्ता झा, अदिति गौतम, वुडपेकर मूवीज़ की निर्माता किरण भाटिया, मिष्ठी चक्रवर्ती, विजय वर्मा, जॉर्जिया एंड्रियानी जैसे बॉलीवुड सितारों ने अपनी मौजूदगी से इस कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।

जिन मशहूर टेलीविजन हस्तियों ने एक्सपैंडेबल अवॉर्ड्स 2019 में अपनी उपस्थिति दर्ज करते हुए इस अनोखी पहल को सहयोग प्रदान किया, उनमें प्रमुख हैं संजय गंगनानी, हुनर गांधी, रितू चौहान, टीना फ़िलिप और करण मेहरा आदि।

एक्सपैंडेबल अवॉर्ड्स 2019 में कुल 30 श्रेणी के तहत अवॉर्ड्स दिए गए और सभी विजेताओं का चयन जूरी ने एक राय से मिलकर किया. पिछले सालों की तरह ही इस साल भी दर्शकों के मनोरंजन का ख़ासा ख़्याल रखा गया था।

डांस से लेकर मिमिक्री तक, मीडिया से जुड़े तमाम लोगों ने इस मौके पर अपनी छिपी हुई प्रतिभा का प्रदर्शन किया और दर्शकों का ख़ूब मनोरंजन किया।

UFO डिजिटल सिनेमा ने पूरे आयोजन को प्रायोजित किया जबकि इसे को-पावर किया मशहूर OTT प्लेटफॉर्म Filmeraa ने. अन्य प्रायोजकों में ऑरेंज मीडिया और कई प्रतिष्ठित ब्रांड्स का शुमार रहा।

इस मौके पर बेहद ख़ुश नज़र आ रहे हैं अवॉर्ड्स के संस्थापक रितेश श्रीवास्तव ने कहा, 'ये एक्सपैंडेबल अवॉर्ड्स का तीसरा संस्करण है और इस साल का आयोजन अब तक‌ का सबसे शानदार आयोजन रहा. मैं इस ख़ास आयोजन को मिले बॉलीवुड और मीडिया के   सर्मथन और सहयोग को‌ लेकर बेहद ख़ुश हूं. ये मंच बेहद ख़ास इसलिए है क्योंकि ये भारतीय मीडिया को सम्मानित करनेवाला एकमात्र मंच है।'

ग़ौरतलब है कि 2017 में शुरू किए गए एक्सपैंडेबल अवॉर्ड्स पूरी तरह से मीडिया से जुड़े शख़्सियतों को समर्पित अवॉर्ड्स हैं. पिछले दो सालों में हुए आयोजनों को पंकज त्रिपाठी, अंकिता लोखंडे, पूजा चोपड़ा, दीपिका सिंह, उपेन पटेल, अर्चना कोचर, सलमान खान के सेक्युरिटी इंचार्ज शेरा जैसे टीवी और फ़िल्मों से जुड़ी हस्तियों का भारी सर्मथन मिला था.

इसके अलावा वरुण धवन, कार्तिक आर्यन, मलाइका अरोड़ा, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी, डेज़ी शाह, यामी गौतम आदि ने‌ निजी तौर पर वीडियो रिकॉर्ड कर इन आयोजनों के प्रति अपना सर्मथन जताया था और अपनी शुमकामनाएं दी थीं।

publive-image Parag Desai publive-image Pia Bajpai, Parag Desai publive-image Taran Adarsh publive-image Expandables Awards 2019 publive-image Expandables Awards 2019 publive-image Expandables Awards 2019 publive-image Pia Bajpai publive-image Karan Mehra publive-image Karan Mehra publive-image Expandables Awards 2019 publive-image Expandables Awards 2019 publive-image Rasika Duggal publive-image Expandables Awards 2019 publive-image Jasleen Matharu publive-image Expandables Awards 2019 publive-image Expandables Awards 2019 publive-image Expandables Awards 2019 publive-image Expandables Awards 2019 publive-image Expandables Awards 2019 publive-image Expandables Awards 2019 publive-image Expandables Awards 2019

एक्सपैंडेबल अवॉर्ड्स 2019 के विजेताओं की पूरी सूची

राइज़िंग जर्नलिस्ट ऑफ़ एंटरटेनमेंट (मेल) - शीलाजित, न्यू इंडियन एक्सप्रेस

राइजिंग जर्नलिस्ट ऑफ़ एंटरटेनमेंट (फ़ीमेल) - करिश्मा शेट्टी,‌ पिंकविला

बेस्ट जर्नलिस्ट (वायर) - जस्टिन राव, पीटीआई

बेस्ट ट्रेड एनिलिस्ट - कोमल नाहटा

बेस्ट वीडियो जर्नलिस्ट - अविनाश लोंडे, न्यूज़ 18 और नरेश, ज़ी न्यूज़

बेस्ट इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट (बॉलीवुड) - प्रशांत सिसोदिया, एनडीटीवी

बेस्ट इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट (टीवी) - सना फ़रजीन, इंडियन एक्सप्रेस

बेस्ट सोशल‌ मीडिया इंफ़्लूएंसर - फ़रिदून शहरयार, बॉलीवुड हंगामा

बेस्ट फ़ोटो जर्नलिस्ट -मानव मंगलानी

बेस्ट यू ट्यूब चैनल : इंडिया फ़ोरम्स

बेस्ट फ़िल्म क्रिटिक - तरण आदर्श

बेस्ट पीआर एजेंसी - पराग देसाई, यूनिवर्सल पीआर

बेस्ट डिजिटल एजेंसी - HIFI डिजिटल

लाइफ़टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड : भारती दुबे

बेस्ट हिंदी वेबसाइट रिपोर्टर - श्रेया दुबे, पिंकविला हिंदी रश

बेस्ट जर्नलिस्ट (प्रिंट) : रचना दुबे

बेस्ट जर्नलिस्ट (डिजिटल) - कोमल पांचाल, इंडियन एक्सप्रेस

बेस्ट हिंदी जर्नलिस्ट - रेखा खान, नवभारत टाइम्स

बेस्ट बॉलीवुड इंस्टाग्रामर - विरल भयानी

बेस्ट टीवी सेलेब जर्नलिस्ट - पूजा नवाथे, इंडिया न्यूज़

बेस्ट लाइफ़ स्टाइल ब्लॉगर - मिस मालिनी

बेस्ट वेबसाइट - हफ़िंग्टन पोस्ट, अंकुर पाठक

बेस्ट पीआर - मांडवी शर्मा, त्रिशूल मीडिया

बेस्ट मीडिया फ्रेंडली एक्टर - विक्की कौशल

बेस्ट मीडिया फ़्रेंडली एक्टर (फ़ीमेल) - सोनम कपूर

बेस्ट पोलिटिकल जर्नलिस्ट - फ़ैज़ान‌ खान

बेस्ट आरजे - जयपुर से अभि

बेस्ट स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट - अंकुर त्यागी

बेस्ट क्राइम जर्नलिस्ट - सिद्दांत

बेस्ट डिस्ट्रिब्यूशन पार्टनर : UFO

हॉस्पिटैलिटी पार्टनर - सिनेपोलिस

Latest Stories