/mayapuri/media/post_banners/52dd182b9217d2e606e7ac0299deae41ca4c0553955b3d536c259b40f351e4f7.jpg)
नवाजुद्दीन सिद्दीकी की आनेवाली फिल्म फोटोग्राफ की स्पेशल स्क्रीनिंग में बॉलीवुड के तमाम सितारें पहुंचे. इस स्क्रीनिंग में ऋचा चड्ढा, रेखा, विद्या बालन, तमन्ना भाटिया, रेखा कैमरे के सामने पोज देते नजर आएं. साथ ही इस फिल्म में शान्या मल्होत्रा भी इस स्क्रीनिंग में पहुंची. इस फिल्म में शान्या, नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ अपोजिट रोल में नजर आएंगी. दंगल गर्ल फिल्म पटाखा और बधाई के बाद सान्या मल्होत्रा फिल्म फोटोग्राफ में बिल्कुल अलग अवतार में नजर आएंगी.
इस फिल्म में सारे स्टार कमाल के लग रहे थें. ऋचा चड्ढा पीले कलर के ड्रेस में नजर आईं. वहीं विद्या बालन ब्लैक ड्रेस में पोज देती नजर आईं. सारे स्टार काफी कमाल के लग रहे हैं. ये फिल्म 15 मार्च 2019 को रिलीज होगी. इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और शान्या मल्होत्रा साथ नजर आएंगे. इस फिल्म को बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में काफी सराहा गया है. इस फिल्म के निर्देशक रितेश बत्रा हैं.
Radhika Madan
Siddharth Roy Kapur, Vidya Balan
Vidya Balan
Siddharth Roy Kapur, Vidya Balan, Ritesh Batra
Sanya Malhotra
Sanya Malhotra
Tamannaah Bhatia
Vijay Varma
Tamannaah Bhatia, Vijay Varma, Sanya Malhotra
Kunal Roy Kapur
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)