बोमन ईरानी ने मनाया 'स्पाइरल बाउंड' की दूसरी वर्षगांठ 

New Update
बोमन ईरानी ने मनाया 'स्पाइरल बाउंड' की दूसरी वर्षगांठ 

बोमन ईरानी ने  'स्पाइरल बाउंड' की दूसरी वर्षगांठ मनाया, जहां  लेखकों ने अपनी सबसे अच्छी यादों को सबके साथ बांटा। मल्टीटैलेंटेड अभिनेता बोमन ईरानी प्रोडक्शन के क्षेत्र में कदम रख चुके है और साथ ही उन्होंने अपनी क्रिएटिव वेन्चर 'स्पाइरल बाउंड' को भी २ साल पहले लॉन्च किया, जो कि एक ऑनलाइन स्क्रीनप्ले लेखन कार्यशाला है। महामारी के दौरान बोमन ने इस अनूठी कार्यशाला की शुरुआत की जहां लेखन में रूचि रखने वालो को ऑनलाइन स्क्रीनप्ले लेखन के बारे में बताया जाता है।

publive-image

इस क्रिएटिव कार्यशाला ने अपने शानदार दो साल पुरे किए और इसके लगभग  490वें सेशन्स  पुरे हो गए है। इस शानदार कामयाबी का जश्न मनाने के लिए बोमन ईरानी और 175 से अधिक सर्पिल बाउंडर्स मुंबई के वर्ली में एकत्र हुए और राम माधवानी और अनुपम खेर जैसे मेहमानों की उपस्थिति में अपनी खूबसूरत यात्रा के बारे में बात की।

publive-image

publive-image

अनुपम खेर ने भी बोमन ईरानी को 'स्पाइरल बाउंड' के 2 साल पुरे होने पर उन्हें बधाई दी और कहा कि 'मुझे बहुत ख़ुशी है की बोमन के  'स्पाइरल बाउंड'  ने  शानदार तरीके से 2 पुरे किये। इतना सारा प्यार एक स्थान पर देखकर बहुत अच्छा लगा।'

publive-image

इस पर बोमन ईरानी ने कहा कि  “हमने अपने प्रतिभाशाली लेखकों के साथ जो हमारे परिवार की तरह है , इस बेहद शानदार २ वर्षों की अद्भुत यात्रा का जश्न मनाने का भरपूर आनंद लिया। मुझे गर्व है कि उनमें से अधिकांश ने सभी सेशन्स में हिस्सा लिया। उनकी कहानियों और उनके अनुभव को सुनकर मुझे भी बहुत कुछ मुझे भी सीखने को मिला। मुझे ऐसा लगा कि हम कोई समारोह नहीं बल्कि लेखकों का उत्सव मना रहे है।'

Latest Stories