मुंबई में डिजाइनर रेशमा और रियाज गंगजी के लिबास डिजाइन लिमिटेड एनएसई का शानदार लॉन्च हुआ। इसका उद्घाटन पर बोमन ईरानी शामिल हुए उन्होने घंटी बजाते हुए इसका उद्घाटन किया उनके साथ जीई शिपिंग के रवि शेठ, राणा भुसारी, उपाध्यक्ष एनएसई और चेयरमैन निशांत महिम्तुरा अमन गंगजी भी शामिल हुए