New Update
बिहार के स्थापना दिवस के अवसर पर अभिनेता राजन कुमार के जीवनवृत पर आधारित किताब 'कारनामे' का हुआ शानदार लोकार्पण
बिहार स्थापना दिवस का अवसर पर 22 मार्च को सिटी क्रिटिकल हॉस्पिटल(कुशवाहा मार्केट, कोड़ा मैदान मुंगेर) के परिसर में हीरो राजन कुमार के जीवन से जुड़ी सत्य घटनाओं पर आधारित किताब 'कारनामे' का लोकार्पण समारोह मुंगेर के विधायक प्रणव कुमार, मुंगेर जिला के ए एसपी राजकुमार , मुंगेर विश्वविद्यालय के संजय भारती, पहचान फॉउंडेशन की अफसाना परवीन व सिटी क्रिटिकल अस्पताल के पवन कुमार की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। गाज़ी मोईन द्वारा लिखी गई इस किताब को सुनीता प्रकाशन (मुम्बई) ने प्रकाशित किया है।
गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवा चुके राजन कुमार के ज़ीरो से हीरो बनने की दास्तां को ही इस किताब का आधार बनाकर लेखक गाज़ी मोईन ने युवा पाठकों के लिए अपनी लेखनी से प्रेरणादायक किताब बनाने का प्रयास किया है। उम्मीद की जा रही है कि यह किताब पाठकों को बहुत कुछ सीखने और सोचने पर मजबूर करेगी।
संवाद प्रेषक : काली दास पाण्डेय