Advertisment

उपराष्ट्रपति को भारतीय फिल्म पत्रकारिता पर पुस्तक भेंट की गई 

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
उपराष्ट्रपति को भारतीय फिल्म पत्रकारिता पर पुस्तक भेंट की गई 
उपराष्ट्रपति श्री वेंकैया नायडु को भारतीय सिनेमा में पत्रकारिता के योगदान पर आधारित पुस्तक भेंट की गई। लेखक चौधरी जिया इमाम और प्रकाशक विनोद विप्लव ने गत सप्ताहांत उपराष्ट्रपति को उनके निवास पर यह पुस्तक भेंट की। उपराष्ट्रपति ने इस पुस्तक के लिए लेखक एवं प्रकाशक को बधाई और शुभकामना दी।  publive-image
Advertisment
साची प्रकाशनन की ओर से प्रकाशित यह पुस्तक ‘‘भारतीय सिनेमा में पत्रकारिता का श्रृंगार’’ भारतीय फिल्म जगत में  पत्रकारिता की यात्रा, उसका उतार-चढ़ाव एवं उसके इतिहास के अलावा फिल्म पत्रिकाओं, फिल्म समीक्षकों, फिल्म पत्रकारों आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है। साची प्रकाशन ने इससे पूर्व महान गायक मोहम्मद रफी और मुकेश और फिल्म अभिनेत्री मधुबाला सहित कई महत्वपूर्ण हस्तियों की जीवनियां प्रकाशित की है। लेखक चौधरी जिया इमाम ने मोहम्मद रफी और संगीतकार नौशाद की जीवनियां लिखी है।

Advertisment
Latest Stories