New Update
* बुन्देलखंड इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2021 में फिल्मकार राजेश मित्तल की फिल्म-'झांसी की रानी लक्ष्मी बाई' और 'शहीद चंद्रशेखर आज़ाद' को दर्शकों ने सराहा
बी के डी कॉलेज झांसी के परिसर में आयोजित बुन्देलखंड इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2021 में फिल्मकार राजेश मित्तल द्वारा निर्मित व निर्देशित ऐतिहासिक फिल्म-' झांसी की रानी लक्ष्मीबाई' और बायोपिक फिल्म 'शहीद चंद्रशेखर आज़ाद' प्रदर्शित की गई। इन दोनों फिल्मों को दर्शकों ने काफी सराहा। यहाँ उल्लेखनीय है कि इन दोनों फिल्मों के कई दृश्यों का फिल्मांकन झांसी में हुआ है और झांसी के कई कलाकारों ने भी काम किया है। फिल्मकार राजेश मित्तल को फिल्म फेस्टिवल के दौरान सम्मानित किया गया। पिछले 40 वर्षों से राजेश मित्तल बॉलीवुड में क्रियाशील है और अब तक 40 फिल्मों का निर्माण कर चुके हैं। झारखंड प्रदेश के मूल निवासी फिल्मकार राजेश मित्तल झारखंड के धरती आबा क्रान्तिकारी बिरसा मुंडा के जीवन गाथा पर भी एक बायोपिक फिल्म-'बिरसा-द ब्लैक आयरन मैन' बना चुके हैं। बॉलीवुड में राजेश मित्तल को छोटे बजट की फिल्मों का स्टार मेकर माना जाता है। फ़िलवक्त फिल्म निर्माण के साथ साथ राजेश मित्तल फ़िल्म वितरण व्यवसाय से भी जुड़ गए हैं और अपनी प्रतिभा के बदौलत बॉलीवुड में झारखंड प्रदेश का नाम रौशन कर रहे हैं।
संवाद प्रेषक: काली दास पाण्डेय