Advertisment

स्मार्टफोन रीडर्स के लिए बिंज ने की हिंदी फिक्शन सीरियल्स की पेशकश अपने पसंदीदा हिंदी लेखकों के साथ निशुल्क जुड़ने के लिए डाउनलोड कीजिए ऐप

author-image
By Mayapuri Desk
स्मार्टफोन रीडर्स के लिए बिंज ने की हिंदी फिक्शन सीरियल्स की पेशकश अपने पसंदीदा हिंदी लेखकों के साथ निशुल्क जुड़ने के लिए डाउनलोड कीजिए ऐप
New Update

भारत के सबसे बड़े पब्लिशिंग प्लैटफ़ॉर्म नोशन प्रेस ने ‘बिंज’ ऐप लॉन्च किया है। इसमें भारतीय भाषाओं के श्रेष्ठ लेखकों की कथा-कृतियां सीरियल्स में पढ़ने का मौक़ा मिलेगा। यह ऐप एंड्रॉयड और आईओएस दोनों यूजर्स के लिए उपलब्ध है। 100 से ज़्यादा एपिसोडिक कथा-कृतियों के साथ बिंज ऐप पर कुछ सर्वश्रेष्ठ तमिल फिक्शन रायटर्स को भी पढ़ने का मौका मिलेगा। ऐप पर अभी कुछ प्रसिद्ध लेखकों कुंवर नारायण, गीत चतुर्वेदी, ऋषीकेश सुलभ, अवधेश प्रीत, कृष्ण कल्पित, मनीषा कुलश्रेष्ठ, चंदन पांडेय और कुणाल सिंह के नए और ओरिजिनल फ़िक्शन उपलब्ध हैं।

प्रेमचंद, जयशंकर प्रसाद, भुवनेश्वर, आचार्य चतुरसेन शास्त्री जैसे क्लासिक कथाकारों की कृतियां भी इस पर उपलब्ध होंगी। एपिसोडिक कथा-कृतियों की लगातार बढ़ती लाइब्रेरी के तौर पर बिंज के कलेक्शन में रोमांस, रोमांच, फंतासी, नॉन-फिक्शन आदि सब उपलब्ध हैं। बिंज को अभी हिंदी और तमिल में पेश किया गया है और जल्द ही इसे अन्य भारतीय भाषाओं में भी उपलब्ध कराया जाएगा।

स्मार्टफोन रीडर्स के लिए बिंज ने की हिंदी फिक्शन सीरियल्स की पेशकश अपने पसंदीदा हिंदी लेखकों के साथ निशुल्क जुड़ने के लिए डाउनलोड कीजिए ऐप

ये हैं ऐप की खूबियां:

श्रेष्ठ हिंदी लेखकों के उपन्यास निशुल्क पढ़ने की सुविधा।

एपिसोडिक यानी धारावाहिक की तरह पढ़ने का मौक़ा, जहां हर हफ्ते नए एपिसोड के लिए सब्सक्राइब करना होगा।

लेखकों और पाठकों के नए व उभरते वर्ग से जुड़ने का मौक़ा।

अपने पसंदीदा लेखकों के साथ बात करने का मौक़ा।

आपके लिए है स्मार्टफोन रीडर्स का रायटर बनने का मौक़ा। अपने एपिसोडिक लेखन पर आप बिंज की तरफ़ से कमीशन किए जा सकते हैं।

बिंज ऐप के बारे में बात करते हुए प्रसिद्ध लेखक गीत चतुर्वेदी ने कहा, ‘बिंज एक शानदार ऐप है, जिस पर रीडिंग और डिजिटल वर्ल्ड को साथ लाया गया है। यह एक निजी लाइब्रेरी जैसा है, जो हमेशा आपके साथ चलती है। मैं हिंदी लेखक के तौर पर बिंज से जुड़ने को लेकर रोमांचित हूं और मुझे भरोसा है कि पाठकों के लिए भी यह रोमांचक अनुभव होगा।’

स्मार्टफोन रीडर्स के लिए बिंज ने की हिंदी फिक्शन सीरियल्स की पेशकश अपने पसंदीदा हिंदी लेखकों के साथ निशुल्क जुड़ने के लिए डाउनलोड कीजिए ऐप

प्रसिद्ध लेखिका मनीषा कुलश्रेष्ठ ने कहा, ‘मैं बिंज ऐप से जुड़ने और इस पर लिखने के लिए उत्साहित हूं। इस पर बेहतर तरीके से जुड़ने और एक क्लिक पर लाखों लोगों तक पहुंचने मौका मिलता है। जब पाठक डिजिटल दुनिया में पहुंच रहे हैं, तो लेखकों को भी इस पर पहुंच बढ़ानी होगी।’

नोशन प्रेस के सह-संस्थापक और सीईओ नवीन वलसाकुमार ने कहा, ‘हमारा उद्देश्य गुणवत्तापूर्ण साहित्य को आकर्षक कलेवर में स्मार्टफोन यूजर्स तक पहुंचाना है। हमारा भरोसा है कि आज के लोकप्रिय वेब उपन्यासों पर भविष्य में फिल्में और वेब सीरीज बनाई जाएंगी।’

बिंज ऐप हर लेखक को नए व मौजूदा पाठकों से जुड़ने का मौक़ा देता है। गूगल प्ले और अन्य ऐप स्टोर पर बिंज ऐप निशुल्क उपलब्ध है।

#Aacharya Chatursen Shastris #App Store #Avdhesh Preet #Bhuvaneshwar #BYNGE #Chandan Pandey #Geet Chaturvedi #Google Play #Hindi fiction serials #Hrishikesh Sulabh #Jayshankar Prasad #Krishna Kalpit #Kunal Singh #Kunwar Narain #Manisha Kulshreshtha #Naveen Valsakumar #Premchand #smartphone-savvy
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe