डेटॉल बनेगा स्वच्छ इंडिया क्लीनाथॉन अपने पांचवें साल में पहुंच गया है, और अपनी पिछली उपलब्धियों को याद करते हुए आगे के लिए अपना एजेंडा तय कर रहा है. कैम्पेन एंबेसडर अमिताभ बच्चन बता रहे हैं कि क्लीनाथॉन ने किस तरह भारत सरकार के स्वच्छ भारत अभियान के लक्ष्यों को अपनाया, और देश के ग्रामीण हिस्सों में शौचालय बनवाने, सफाई अभियान चलाने और देशभर में साफ-सफाई व स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने में अथक परिश्रम करते हुए हाथ बंटाया.
डेटॉल 'बनेगा स्वच्छ इंडिया' क्लीनाथॉन के दौरान केंद्रीय मानव संसाधन एवं विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, 'जब मैं पर्यावरण मंत्रालय में था, तब वेस्ट मैनेजमेंट के लिए कई नियम बनाए थे... जब तक शिक्षा मंत्रालय में आया, यह जनांदोलन बन चुका था...'
डेटॉल 'बनेगा स्वच्छ इंडिया' क्लीनाथॉन के दौरान बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू ने कहा, 'मैं किसी और से नहीं कह सकती, लेकिन मेरे घर में रीसाइकिल किए जा सकने वाले और नहीं किए जा सकने वाले कचरे के लिए दो अलग-अलग कूड़ादान हैं...'
अभिनेता विकी कौशल ने NDTV-डेटॉल 'बनेगा स्वच्छ इंडिया' क्लीनाथॉन के दौरान कहा, 'मेरा मानना है कि 130 करोड़ लोगों वाले देश में कोई भी सरकार तब तक सफाई का लक्ष्य नहीं पा सकती, जब तक लोग खुद इससे न जुड़ें...'
-डेटॉल 'बनेगा स्वच्छ इंडिया' क्लीनाथॉन के दौरान बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने कहा, 'मैं स्कूबा डाइविंग बहुत करती हूं, सो, पानी के भीतर असली दृश्य देख पाती हूं... समुद्र मर रहा है. लेकिन अब मैं देखती हूं कि लोग सफाई करने और नुकसान को रोकने के लिए खड़े हो रहे हैं. उधर, अभिनेता अर्जुन कपूर ने कहा, मेरा मानना है कि लोग बहुत बेसिक स्तर पर शिक्षित हो रहे हैं. मुझे लगता है, हमारे बाद वाली पीढ़ी दिखने वाला बदलाव ला सकेगी...