Advertisment

शो डांस दीवाने पर फिल्म 'धड़क' को प्रमोट करने पहुंचे जाह्नवी कपूर, ईशान खट्टर और करण जौहर

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
शो डांस दीवाने पर फिल्म 'धड़क' को प्रमोट करने पहुंचे जाह्नवी कपूर, ईशान खट्टर और करण जौहर

कलर्स के नए डांस रियलिटी शो डांस दीवाने के सेट पर शामिल हुए फिल्म ‘धड़क’ से जाह्नवी कपूर, ईशान खट्टर और करण जौहर जो यहाँ अपनी फिल्म को प्रोमोट करने के लिए शामिल हुए थे. यहाँ उन्होंने शो के कंटेस्टेंट के साथ खूब मस्ती की साथ ही डांसिंग क्वीन माधुरी के साथ 'जिंगाट' के गाने पर डांस भी किया.

वहीँ शो के जज और फिल्म के डायरेक्टर शशांक खेतान ने भी अपनी फिल्म की टीम के साथ खूब मस्ती की आपको बता दें की इस फिल्म के प्रोडूसर करण जौहर है और इस फिल्म से श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी और शाहिद के छोटे भाई ईशान इस फिल्म से डेब्यू कर रहे है फिल्म 20 जुलाई को रिलीज़ होगी. और खास एपिसोड को देखना न भूलिए शनिवार और रविवार रात 9 बजे सिर्फ कलर्स पर

Ishaan Khattar and Janhvi Kapoor Ishaan Khattar and Janhvi Kapoorpublive-image Janhvi Kapoorpublive-image Karan Johar, Madhuri Dixitpublive-image Madhuri DixitShashank Khaitan, Tushar Kalia, Janhavi Kapoor, Ishan Khattar, Karan Johar, Madhuri Dixit and Arjun Bijlani Shashank Khaitan, Tushar Kalia, Janhavi Kapoor, Ishan Khattar, Karan Johar, Madhuri Dixit and Arjun Bijlanipublive-image Madhuri Dixit, Ishaan Khattar, Janhvi Kapoor

Advertisment
Latest Stories