आईफा अवॉर्ड्स 2018 का शानदार जश्न, 20 साल बाद रेखा ने लूटी महफ़िल

author-image
By Mayapuri Desk
आईफा अवॉर्ड्स 2018 का शानदार जश्न, 20 साल बाद रेखा ने लूटी महफ़िल
New Update

IIFA अवॉर्ड्स 2018 का आयोजन रविवार को किया गया। यह कार्यक्रम बैंकॉक के सियाम निरामित थिएटर में हुआ। इस बार का आईफा अवॉर्ड्स कई मायनों में खास रहा। जैसे 20 साल बाद आईफा के मंच पर एक्ट्रेस रेखा का परफॉर्म करना और बॉबी देओल का IIFA के मंच पर अपनी फिल्म 'बरसात' के गाने पर डांस करना।

publive-image Zaira Wasim

आईफा अवॉर्ड के विनर्स की लिस्ट सामने आ चुकी है। इस बार बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड दिवंगत अदाकारा श्रीदेवी को मिला। उन्हें ये अवॉर्ड फिल्म मॉम के लिए मिला है। जबकि बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड इरफान खान को हिंदी मीडियम के मिला है।

publive-image Ayushmann Khurrana

बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी भले ही इस दुनिया में नहीं रही पर उनकी छवि हमेशा से ही सबके दिलों में है। बॉलीवुड इंडस्ट्री का इस गम से उभर पाना बेहद मुश्किल है। खास तौर पे उनके बच्चों और पति के लिए बहुत ही मुश्किल दौर है। हाल ही में आईफा अवॉर्ड्स 2018 के चलते एक्ट्रेस श्रीदेवी को फिल्म 'मॉम' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड दिया गया।

publive-image Kriti Sanon

श्रीदेवी का ये अवॉर्ड उनके पति बोनी कपूर लेने पहुंचे। श्रीदेवी का अवॉर्ड लेते वक्त बोनी कपूर रो पड़े और वहीं भावूक हुए उनके बेटे अर्जुन ने उन्हें संभाला। बोनी को भावुक देख अर्जुन और अनिल उन्हें दिलासा और हिम्मत देने के लिए मंच पर आ गए। ये मूमेंट कपूर परिवार के लिए काफी इमोशनल था।

publive-image Nawazuddin Siddiqui

श्रीदेवी को मॉम के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड भी दिया गया है। ये अवॉर्ड बोनी ने अपनी दोनों बेटियों जाह्नवी और खुशी के साथ लिया था। तब भी बोनी काफी इमोशनल हो गए थे। यही नहीं वहीँ

publive-image Ranbir Kapoor & Rishi Kapoor

वहीँ इस बार के आईफा अवॉर्ड इसलिए भी खास है क्योंकि बीस साल बाद रेखा ने इस आईफा अवॉर्ड में शानदार परफॉरमेंस दिया इस परफॉरमेंस को देख कर कोई नहीं कह सकता था की रेखा 63 साल की है ऐसा लग रहा था की स्टेज पर पहली वाली रेखा परफॉर्म कर रहीं थी

publive-image Rekha publive-image Shraddha Kapoor, Anupam Kher and Arjun Kapoor

अवॉर्ड्स जितने वाले एक्ट्रेस की लिस्ट आई सामने

बेस्ट फिल्म- तुम्हारी सुलु

बेस्ट स्टोरी- अमित वी मसुरकर (न्यूटन)

बेस्ट डायरेक्शन- साकते चौधरी (हिंदी मीडियम)

बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर- कोंकणा सेन शर्मा (अ डेथ इन द गुंज)

बेस्ट एक्टर फीमेल- श्रीदेवी (मॉम)

बेस्ट एक्टर मेल- इरफान खान (हिंदी मीडियम)

बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन- अमाल मलिक, तनिष्क बागची, अखिल सचदेवा (बद्रीनाथ की दुल्हनिया)

बेस्ट प्लेबैक सिंगर फीमेल- मेघना मिश्रा, मैं कौन हूं (सीक्रेट सुपरस्टार)

बेस्ट प्लेबैक सिंगर मेल- अरिजीत सिंह, हवाएं (जब हैरी मेट सेजल)

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर फीमेल- माहिर विज (सीक्रेट सुपरस्टार)

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर मेल- नवाजुद्दीन सिद्दीकी (मॉम)

बेस्ट लिरिक्स- नुसरत फतेह अली खान, ए 1 मेलोडी फना और मनोज मुंतशीर, (मेरे रश्के कमर) (बादाशाहो)

मिन्त्रा स्टाइल आइकन अवॉर्ड- कृति सेनन

#Kriti Sanon #Rekha #Nawazuddin Siddiqui #Shraddha Kapoor #Ayushmann Khurrana #Zaira Wasim #IIFA 2018 #Nexa #Bangkok #: WIZCRAFT INTERNATIONAL #Anupam Kher and Arjun Kapoor #Ranbir Kapoor & Rishi Kapoor\
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe