Advertisment

Koo app ने किया 1 करोड़ डाउनलोड्स का आंकड़ा पार, लारा दत्ता समेत कई सेलेब्रिटीज़ ने की बधाईयों की बौछार

author-image
By Mayapuri Desk
Koo app ने किया 1 करोड़ डाउनलोड्स का आंकड़ा पार, लारा दत्ता समेत कई सेलेब्रिटीज़ ने की बधाईयों की बौछार
New Update

(भारत का पहले लैंग्वेज बेस्ड माइक्रो प्लेटफार्म पर टाइगर श्रॉफ, रवीना टंडन, कंगना रनौत जैसे कई  बड़े स्टार्स एक्टिव है)

नेशनल: भारत के माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Koo ऐप ने 18 महीने में 1 करोड़ डाउनलोड का आंकड़ा पार कर लिया है। इस प्लेटफॉर्म पर  कई बड़े अभिनेता, दिग्गज खिलाड़ी जुड़ चुके हैं और वे अपनी भारतीय भाषाओँ  में अपने फेन्स से कनेक्ट करना काफ़ी पसंद कर रहे है। इसी  बीच कई  बड़े अभिनेता और खिलाडियों ने Koo को इस बड़ी उपलब्धि  पर अपने ऑफिशल Koo  हैंडल  से बधाई  भी दी है ।

Koo app ने किया 1 करोड़ डाउनलोड्स का आंकड़ा पार, लारा दत्ता समेत कई सेलेब्रिटीज़ ने की बधाईयों की बौछार

बेलबोटोम मूवी से काफ़ी  सुर्ख़ियों बटरोने वाली लारा दत्ता  ने भी Koo  को बधाई देते हुए एक वीडियो जारी किया है जिसमें वे बता रही है की उनका इस प्लेटफार्म के साथ काफी शानदार सफ़र  की शुरुवात हुई है और बहुत अच्छा  लगता है कि  वे अपने तमाम  फेन्स से कई  भारतीय  भाषाओँ में अब जुड़  सकती है ।  ये पोस्ट उन्होंने अपने Koo  ऑफिशियल  अकाउंट @laradutta से किया है!

Koo app ने किया 1 करोड़ डाउनलोड्स का आंकड़ा पार, लारा दत्ता समेत कई सेलेब्रिटीज़ ने की बधाईयों की बौछार

इसके अलावा Zee5  में आई  Sunflower सीरीज से वापसी  करने वाले अभिनेता आशीष विद्यार्थी,  रांची डायरीज से फेम पाने वाली एक्टर सौंदर्य शर्मा, टीवी जगत में भाई –बहन की जोड़ी डेलनाज़- बख्तयार ईरानी ने भी Koo पर अपने वीडियो पोस्ट कर बधाई  दी है। इसके  अलावा लम्बे अरसे से इस प्लेटफार्म से जुड़े पूर्व  क्रिकेटर खिलाड़ी  प्रज्ञान ओझा, यश राज बैनर से डेब्यू करने मोहबतें मूवी की एक्टर प्रीती झाँगिआनी  ने भी इस उपलब्धि पर Koo  को बधाई देते हुए वीडियो शेयर किया है ।

Koo app ने किया 1 करोड़ डाउनलोड्स का आंकड़ा पार, लारा दत्ता समेत कई सेलेब्रिटीज़ ने की बधाईयों की बौछार

फ़िल्मी  जगत से जुड़े कुछ बड़े नाम  अनुपम खेर, टाइगर श्रॉफ, कंगना रनौत, लारा दत्ता, मशहूर फोटोग्राफर डब्बू रतनानी, एक्टर  प्रवीण डबास जैसे कई बड़ी  हस्तियां आज Koo  पर हैं! स्पोर्ट्स की दुनिया से कुछ बड़े नाम  क्रिकेटर मोहम्मद शमी, रिद्धिमान साहा, ओलंपिक्स ममें ब्रोंज मैडल जीतने वाली बॉक्सर लोवलिना, भारत को रजत पदक दिलवाने वाले रवि कुमार दहिया  शटलर सानिया नेहवाल, बॉक्सर एम सी मैरी कोम जैसे  कई  पॉपुलर खिलाड़ी  Koo  परिवार  का सदस्य  बन चुके हैं ।

Koo app ने किया 1 करोड़ डाउनलोड्स का आंकड़ा पार, लारा दत्ता समेत कई सेलेब्रिटीज़ ने की बधाईयों की बौछार

Koo  ऐप मार्च 2020 में लॉन्च किया गया था। इस प्लेटफॉर्म पर यूजर्स 8 भाषाओं में अपना अपडेट शेयर कर रहे हैं। और जल्द Koo पर गुजरती और पंजाबी  भाषा  सर्विस शुरू होगी

Koo पर कैसे जुड़ें

Koo ऐप यूजर्स के लिए मोबाइल ऐप स्टोर पर डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है। यूजर्स  के पास अपने मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी का उपयोग करके पंजीकरण करने का विकल्प होता है। एक बार पंजीकरण पूरा हो जाने के बाद, वे Koo  पर अपने पसंदीदा हस्तियों, एथलीट, राजनेताओं, फिल्म और कला जगत के लोगों और आध्यात्मिक गुरुओं का अनुसरण कर सकते हैं। Koo यूजर्स को उनकी मूल भाषाओं में संवाद करने में मदद कर के उन्हें सशक्त बनाता है।

Koo app ने किया 1 करोड़ डाउनलोड्स का आंकड़ा पार, लारा दत्ता समेत कई सेलेब्रिटीज़ ने की बधाईयों की बौछार

Koo के बारे में

Koo App की शुरुआत मार्च 2020 में भारतीय भाषाओं के माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म के रूप में की गई। कई भारतीय भाषाओं में उपलब्ध इस ऐप पर भारत के विभिन्न क्षेत्रों के लोग अपनी मातृभाषा में अपने विचार व्यक्त कर सकते हैं। एक ऐसे देश में जिसकी सिर्फ 10% आबादी अंग्रेजी बोलती है, वहां एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की बड़ी आवश्यकता है जो भारतीय लोगों को उनकी भाषा में बात करने का अनुभव प्रदान कर सके और उन्हें कनेक्ट करने में सहायता कर सके। कू उन भारतीयों की आवाज़ के लिए एक मंच प्रदान करता है जो भारतीय भाषाओं को पसंद करते हैं।

#Kangana Ranaut #Anupam Kher #Yogi Adityanath #Tiger Shroff #hindi #Raveena Tandon #Dabboo Ratnani #Sanjay Singh ##Koo1Crore #about koo #dowload koo aap #koo #Koo App ##Koo1Crore Congratulations #Aakash Chopra #Abhinav Bindra #Lara Dutta #Aprameya Radhakrishna #Ashok Gehlot #Ashwini Vaishnaw #Assamese #bangla #Basavaraj Bommai #Bhupinder Singh Hooda #BSNL #Chandrashekhar Azad #Digital India #dowload koo #English #H D Kumaraswamy #India Post #India's first language based micro platform #Javagal Srinath #Kamal Nath #Kannada #Lovlina #Marathi #mary kom #Mayank Bidawatka #Ministry of Health & Family Welfare #Ministry of Railways #mohammed shami #MyGov #National Institute of Electronics and Information Technology (NIELIT) now have a presence on Koo. #Nitin Gadkari #Piyush Goyal #Pragyan Ojha #Praveen Dabas #Praveen Dabas p #Press Information Bureau (PIB) #Ravi Kumar Dahiya #Ravi Shankar Prasad #Saina Nehwal #Sania Nehwal #Shivraj Singh Chauhan #SupriyaSule #Tamil #Telugu #The Ministry of Electronics and Information Technology (MEITY) #Wriddhiman Saha #WriddhimanSaha #Y S Jagan Mohan Reddy
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe